धन प्राप्ति के लिए करें ये 10 आसान उपाय

कौन नहीं चाहता है कि उसे पैसे की कमी ना हो. आज हम आपको बता रहे हैं 10 ऐसे उपाय जिनसे आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आइए जानते हैं...

Advertisement
धन प्राप्ति के उपाय धन प्राप्ति के उपाय

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

कौन नहीं चाहता है कि उसे पैसे की कमी ना हो. आज हम आपको बता रहे हैं 10 ऐसे उपाय जिनसे आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आइए जानते हैं...

1- व्यापार में सफलता के लिए नित्य प्रातः ब्रश करने के बाद तुलसी के दो पत्ते खाएं .

हर बुधवार को गणेश जी का दर्शन करें .

2- करियर की बेहतरी के लिए मध्यमा अंगुली में एक लोहे का छल्ला धारण करें .

Advertisement

हर शनिवार को निर्धनों को सिक्कों का दान करें

3- आकस्मिक धन लाभ के लिए बृहस्पतिवार को बहते हुए पानी में हल्दी की दो गाँठ बहायें .

साथ ही हरे पौधे कभी न काटें.

4- सुखद और संपन्न जीवन के लिए हर शाम को तुलसी के नीचे घी का दीपक जलाएं .

रविवार को कभी भी दीपक न जलाएं .

5- पैसा लगातार आता रहे , इसके लिए घर में और बाहर ढेर सारे फूलों के पौधे लगायें .

बच्चों को नियमित रूप से खिलौने और चाकलेट दें .

6- फ़िज़ूल खर्ची को रोकने तथा घर में शांति के लिए ,  घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का वन्दवार लगायें .

इस वन्दनवार को रविवार को लगायें और हर सप्ताह बदल दें .

7- घर में बचत और बरकत हो , इसके लिए घर से कूड़े कबाड़ और अनुपयोगी वस्तुओं को हटाते रहें .

Advertisement

जिन जूतों का प्रयोग आप नहीं करते उनको घर में बिलकुल न रक्खें .

8- आपको आर्थिक लाभ होता रहे , और धन का कभी अभाव न हो , इसके लिए घर में नियमित चन्दन की धूप जलाएं .

इसके अलावा घर की महिलाओं का सम्मान करें .

9- कर्ज से मुक्ति चाहते हैं तो हर मंगलवार को रात को 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें .

मंगलवार का व्रत भी अवश्य रक्खें।

10- हर कार्य में सफलता के लिए घर में बनने वाले खाने का कुछ हिस्सा किसी निर्धन को या पशु को खिलाएं .

एक ही बर्तन में मांसाहार और शाकाहार न पकाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement