दिल्ली में गणेश चतुर्थी की तैयारियां शुरू...

गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में बहुत जोर शोर से मनाया जाता है और बप्पा के आने से पहले ही चतुर्थी की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी इसकी तैयारियां पूरे जोरों पर हैं...

Advertisement
गणेश चतुर्थी गणेश चतुर्थी

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

भक्तों की जिंदगी के सभी विघ्न दूर करने के लिए मूसक पर सवार होकर गणपति बप्पा हर साल चतुर्थी के दिन खुशियों की सौगात लेकर आते हैं. उनके स्वागत के लिए भक्तों ने भी पूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बाजारों में रौनक है और लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है.

राजधानी दिल्ली में गणेश चतुर्थी की धूम देखी जा सकती है. गणपति की मूर्तियां बना रहे कारीगर भी मूर्तियों को फाइनल टच दे चुके हैं तो दूसरी ओर लोग बढ़चढ़ कर गणेश मूर्तियों की खरीदारी में बिजी हैं. गणेश चतुर्थी के मौके पर खासतौर से राजस्थान से आए कारीगर ने बताया कि हम हर साल गणेश चतुर्थी से 4 महीने पहले दिल्ली आते हैं और ये जो मूर्तियां हैं 3-4 महीने पहले बननी शुरु हो जाती हैं. इनमें से ज्यादातर मूर्तियां तैयार हैं और कुछ में बस थोड़ा काम बचा है.

Advertisement

राजस्थान से आए कारीगरों की ये 4 महीने की कड़ी मेहनत का ही असर है जो हर स्वरुप, हर रंग, हर डिजाइन, हर साइज के गणपति भक्तों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं. गणपति की मूर्ति खरीदने आए एक ग्राहक ने बताया कि हम हर साल यहां पांडव नगर से मूर्ति खरीदते हैं. यहां हमें अपनी पसंद और जेब के मुताबिक मूर्ति मिल जाती है जो ज्यादा समय तक चलती है.

गणपति पूजा के बाद विसर्जन को लेकर पर्यावरण का भी ध्यान कारीगर और भक्तों दोनों को ही है. मूर्ति खरीदने आए एक और ग्राहक ने बताया कि हम इस साल छोटे साइज की क्ले की मूर्ति ही खरीदेंगे जिसका विसर्जन हम अपने घर में करेंगे ताकि हमारी यमुना नदी गंदी न हो. बाजारों में आधे फुट से लेकर 7 फुट तक के गणपति मिल जाएंगे जिनकी कीमत 100 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक है जिसे आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement