अमरनाथ यात्रा 2019: 24 दिनों में 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, टूटा 4 साल का रिकॉर्ड

1 जुलाई  से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने पिछले चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार सिर्फ 24 दिनों में तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि पिछले 24 दिनों में  3,01,818 श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रवाना हो चुके हैं. 

Advertisement
अमरनाथ यात्रा अमरनाथ यात्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

1 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने पिछले चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार सिर्फ 24 दिनों के अंतर्गत तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि पिछले 24 दिनों में  3,01,818 श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रवाना हो चुके हैं. 

Advertisement

अधिकारियों  का कहना है कि यह संख्या 2015 में 59 दिन चली अमरनाथ यात्रा के दौरान दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं से काफी ज्यादा है. पुलिस ने कहा कि जम्मू में स्थित भगवती नगर यात्री निवास से 2,416 यात्रियों का एक गुट गुरुवार को सुरक्षा सहित दो काफिलों में रवाना हो चुका है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें से 893 यात्री बालटाल आधार शिविर पर जा रहे हैं जबकि 1,523 यात्री पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं. श्रद्धालुओं के अनुसार, कश्मीर में समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित अमरनाथ गुफा में बर्फ की विशाल संरचना बनती है जो भगवान शिव की पौराणिक शक्तियों का प्रतीक है. 

अमरनाथ मंदिर बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों के अनुसार, अमरनाथ यात्रा के दौरान अब तक 26 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. इसके अलावा दो स्वयंसेवियों और दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो चुकी है. जिनमें से 22 तीर्थयात्रियों की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है, वहीं दो लोगों की मौत दुर्घटनाओं में हुई है.

Advertisement

 इस साल 1 जुलाई को शुरू हुई 45 दिवसीय अमरनाथ यात्रा का समापन 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement