जीवन के सारे दुख-संकट दूर कर देंगे ये 5 चमत्कारिक मंत्र

मंत्रों में बहुत ताकत होती है. मंत्रों का जाप मनुष्य की हर पीड़ा और पाप को हर सकता है. मंत्रों में देवी-देवताओं की शक्ति समाई होती है.

Advertisement
चमत्कारिक मंत्र चमत्कारिक मंत्र

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

मंत्रों में बहुत ताकत होती है. मंत्रों का जाप मनुष्य की हर पीड़ा और पाप को हर सकता है. मंत्रों में देवी-देवताओं की शक्ति समाई होती है. आइए जानते हैं इन 5 मंत्रों की शक्ति और इनसे होने वाले चमत्कारी लाभ के बारे में.

धन लाभ के लिए मंत्र

इस वर्ष धन लाभ के लिए राहु की उपासना करें. एक स्टील का छल्ला जरूर धारण करें. साथ ही नित्य सायं "ॐ रां राहवे नमः" का जप करें. नियमित रूप से कुत्तों को रोटी, ब्रेड या बिस्कुट खिलाएं.

Advertisement

अच्छे स्वास्थ्य के लिए मंत्र

अच्छे स्वास्थ्य के लिए सूर्य की उपासना करें. नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें. साथ ही नियमित रूप से "नमः शिवाय" का जप करें. इस वर्ष स्वस्थ रहने के लिए खान पान का ध्यान रखें.

मुकदमेबाजी और वाद विवाद से मुक्ति का मंत्र

मुक़दमेबाजी से मुक्ति के लिए श्री भैरव की उपासना करें. हर रविवार को भैरव जी के मंदिर जाएं. उन्हें नारियल या सफेद मिठाई अर्पित करें. रोज शाम को भैरव देव के मन्त्र का जप करें. मन्त्र है "ॐ भं भैरवाय अनिष्टनिवारणाय स्वाहा."

कारोबार में धोखे से बचने का मंत्र

अगर कुंडली में ऐसे योग हों तो साझेदारी से बचें. लिखा पढ़ी के मामले में हमेशा सावधानी रखें. नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें और गायत्री मंत्र ''ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्यः धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्'' का जाप करें. सलाह लेकर एक पन्ना धारण करें.

Advertisement

बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए मंत्र

भगवान गणपति बुद्धि और समझदारी के देवता हैं. इनकी पूजा उपासना करके कोई भी अत्यंत तीव्र बुद्धि और विद्या की प्राप्ति कर सकता है. बुधवार के दिन सुबह के समय भगवान गणपति को 5 मोदक और 5 लाल गुलाब के फूल तथा पांच हरी दूर्वा की पत्तियां अर्पण करें और गाय के घी का दीपक जलायें. ''ॐ बुद्धिप्रदाये नमः'' मन्त्र का 108 बार जाप करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement