Vrishabh Rashifal 2023: हर कोई चाहता है कि नए साल में हेल्थ, करियर, आर्थिक स्थिति, बिजनेस अच्छा रहे. साल 2023 वृषभ राशि के लिए नए बदलाव तो लेकर आएगा ही लेकिन कुछ खास बातों का साल भर ध्यान भी रखना है. आपको सोच समझकर किसी भी फैसले पर काम करना है. जल्दबाजी में कोई भी निर्णय नहीं लेना है. आइए जानते हैं कि साल 2023 वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा.
वृषभ के लिए ग्रहों का गोचर कैसा रहेगा
शनि देव वृषभ राशि वालों के नौवें घर में यानी मकर राशि विराजमान है. 17 जनवरी को नौवें घर यानी भाग्य भाव से निकलकर कर्म भाव में प्रवेश करेंगे. शनि वृषभ राशि वालों के लिए योगकारक ग्रह है इसलिए ये परिवर्तन बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. राहु वृषभ राशि वालों के द्वादश भाव में है. इस भाव के कारण भी आपको बहुत ध्यान देने की जरूरत है. गुरु इस समय वृषभ राशि वालों के ग्यारहवें घर यानी लाभ भाव में विराजमान है लेकिन 22 अप्रैल को गुरु राशि परिवर्तन करेंगे तो उससे वृषभ राशि में गुरु-चंडाल योग का निर्माण भी होगा.
वृषभ राशि के लॉर्ड है शुक्र देव. साल 2023 में शुक्र अपने अति मित्र शनि के साथ वृषभ राशि के नौंवे घर में बैठे होंगे. जो कि आपके लिए बहुत ही अच्छे परिणाम लेकर आएगा. लेकिन दोनों ग्रह जल्द ही राशि परिवर्तन करेंगे. शनि 17 जनवरी 2023 को राशि परिवर्तन करके कुंभ राशि में आएंगे और शुक्र 22 जनवरी 2023 को राशि परिवर्तन करके वृषभ राशि के दसवें घर में प्रवेश करेंगे. वृषभ राशि के लग्न में मंगल देव मौजूद रहेंगे. जो आपके लिए अच्छा रहेगा.
सेहत
साल 2023 में वृषभ राशि वालों को हर समय किसी न किसी बात का तनाव रहेगा. कुछ भी बात को लेकर सोच विचार ज्यादा करेंगे. इस समय आपको अपने कार्यों के साथ अपनी से साथ अपनी सेहत का ख्याल भी रखना है. साल 2022 से साल 2023 में जब साल परिवर्तन होगा तब वृषभ राशि की कुंडली के द्वादश भाव में राहु और चंद्रमा की युति बन रही है जिसके कारण आपका मन विचलित रहेगा. लेकिन समय के साथ आपके मन में भी बदलाव आएगा और सेहत में भी बदलाव आएगा. धीरे धीरे आप सेहत में अच्छे हो जाएंगे.
करियर
साल 2023 में शनि देव मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे यानी कर्म भाव में प्रवेश करेंगे. वृषभ राशि वालों के कर्म भाव में शनि प्रवेश करके करियर के नए अवसर लाएंगे. बिजनेस के नए अवसर भी लेकर आएगा. आपका काम पहले से अच्छा हो जाएगा. हो सकता है कि प्रगति थोड़ी धीरे होगी लेकिन करियर में गति जरूर आएगी. इस समय शनि देव आपसे मेहनत करवाएंगे तो उससे ही आपको तरक्की प्राप्त होगी. साथ ही 22 अप्रैल तक गुरु भी वृषभ राशि वालों के लाभ भाव में विराजमान है इसलिए मेहनत वृषभ राशि वाले मेहनत ज्यादा से ज्यादा करें.
एजुकेशन
शिक्षा के नजरिए से अप्रैल तक का समय आपके लिए अच्छा रहने वाला है. क्योंकि आपके पंचम भाव में गुरु की दृष्टि होगी. जो लोग परिक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए भी ये समय अच्छा रहेगा. लेकिन जब गुरु देव राहु के साथ राशि परिवर्तन करके चंडाल योग बनाएंगे तो वृषभ राशि वालों को थोड़ी सी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप इस समय भी मेहनत करेंगे तो ये समय भी आपको अच्छा फल देगा.
रिलेशनशिप
नए साल में वृषभ राशि वालों को रिश्तों में सामंजस्य बिठाना बहुत जरूरी है. कोशिश रहे कि रिश्तों पर भाषा और वाणी का गलत असर न पड़े. इस समय मंगल की दृष्टि आपके हाउस ऑफ पार्टनरशिप है इसलिए रिश्तों में सोच समझकर कदम रखें. इस समय थोड़ी टकरार हो सकती है लेकिन उस टकरार को आप अपने अच्छे व्यवहार से दूर भी कर सकते हैं. इसलिए इस समय व्यवहार में नम्रता लेकर आएं. इस समय कुछ लोगों के लिए शादी की शहनाइयां भी बज सकती है. वृषभ राशि पर अभी मंगल की दृष्टि है इसलिए रिश्तों को लेकर भी थोड़ा तनाव रहेगा. जब अक्टूबर में राहु मीन राशि में प्रवेश करेंगे तब भी समय थोड़ा मुश्किल रहेगा.
आर्थिक
इस समय कुछ ग्रहों की स्थिति ऐसी रहेगी कि आपके ऊपर अंजाने खर्चें बढ़ सकते हैं. सेहत पर भी खर्चें होंगे. इस समय मां दुर्गा की अराधाना करें जिससे सेहत से संबंधित सारी समस्याएं दूर रहेंगी. इस साल आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. लेकिन ज्यादा खर्चों के कारण आर्थिक स्थिति में बदलाव आ सकता है. साल 2023 में आय में भी बढ़ोतरी होगी. लाभ में भी बढ़ोतरी हो सकती है. इस साल खर्चों से बचने के लिए बचत पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें.
उपाय- वृषभ लग्न के लोगों को इस समय मां दुर्गा की अराधना करनी चाहिए. दुर्गा चालीसा का पाठ करें या सिद्ध कुंज के स्त्रोत का पाठ करें. साथ ही मां लक्ष्मी की भी अराधना करें. श्रीस्त्रोत का पाठ भी कर सकते हैं. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को कमल का फूल भी अर्पित करना चाहिए. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए इस समय चीटियों को शक्कर के दाने या आटा जरूर खिलाएं. इसके साथ ही कपड़े चमकदार और सिल्की धारण करें.
aajtak.in