कन्या (Virgo):-
Cards:-Page of cups
अभी तक प्रिय को अपने मन की भावनाओं से अवगत नहीं करा पाए हैं. जबकि सामने वाला अपने परिजनों से मिलने की बात कह रहा है. इससे थोड़ा असंतुष्ट हो सकते हैं. अचानक से ईश्वर ने सभी इच्छाओं को पूरा करने का साधारण सा नुस्खा दे सकेंगे. जीवन में जल्द ही सबकुछ अच्छा होने लगेगा. जीवन में आ रहा बदलाव काफी उत्साहित कर रहा है. काफी समय से एक मनचाही नौकरी की तलाश कर रहे थे. जल्द ही नई नौकरी प्राप्ति का समाचार उत्साहित कर सकता हैं. मनचाहे जीवनसाथी की सफलता का जश्न मना सकते है. जीवन में आ रहे बदलाव सकारात्मक प्रतिफल लेकर आयेंगे. ऐसा आपको विश्वास है. किसी प्रिय मित्र से काफी समय बाद मिल रहे है. उसके साथ मुलाकात को यादगार बनाने के लिए पुराने मित्रों के साथ मिलकर जश्न मानने की तैयारी कर सकते है. निजी बातों को दूसरे लोगों के साथ साझा न करें. बार बार गलतियों को न दोहराएं.
स्वास्थ्य : पाचन संबंधी समस्या हो सकती है . छोटी शल्य चिकित्सा की संभावना बन रही है. जल्दबाजी और लापरवाही से वाहन ना चलाए.
आर्थिक स्थिति: पूर्व में निवेश किए गए धन का अच्छा प्रतिफल वापस मिल सकता है. नई नौकरी के मिलने से राहत महसूस होगी.
रिश्ते : प्रिय के परिजन इस विवाह को स्वीकृति नहीं दे रहे हैं . जिसके कारण मन में असंतोष बढ़ सकता है.
दिशा भटनागर