टैरो राशिफल 15 अप्रैल 2025: वृश्चिक राशि वाले परिस्थितियों से मुंह छुपाकर न भागे, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot horoscope 15 अप्रैल 2025: कुछ यादें और लोग आसानी से भुलाएं नहीं भूलते. ऐसी परिस्थितियों में कुछ ऐसी बातें भी हो जाती है.जिनसे पूरी तरह से बाहर जाना मुमकिन नहीं लगता हैं.बीती बातों को पकड़कर न बैठे.जो बीत गया उससे बाहर आकर आगे की सोचे.बाल की खाल निकालने की आदत को बदलने का प्रयास करें.

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली ,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

वृश्चिक(Scorpio):-
Cards:- Eight of cups

कुछ यादें और लोग आसानी से भुलाएं नहीं भूलते. ऐसी परिस्थितियों में कुछ ऐसी बातें भी हो जाती है.जिनसे पूरी तरह से बाहर जाना मुमकिन नहीं लगता हैं.बीती बातों को पकड़कर न बैठे.जो बीत गया उससे बाहर आकर आगे की सोचे.बाल की खाल निकालने की आदत को बदलने का प्रयास करें.आपकी बात बात पर सवाल करने की आदत दूसरों को परेशान कर सकती है.ये समझने का प्रयास करें.परिस्थितियों से मुंह छुपाकर न भागे.जो भी  परिस्थिति सामने हो,उसका सामना जरूर करें.पूर्व में कुछ ऐसी घटनाएं घटित हुई है.जिनके कारण वर्तमान स्थान से मोह भंग हो चुका है.अन्यत्र स्थान पर जाकर अपने जीवन की नई शुरुआत करने की तैयारी कर सकते है.जल्द ही कुछ ऐसा घटित हो सकता है.जो अप्रत्याशित होगा. आपकी किसी महत्वाकांक्षा की पूर्ति हो सकती है.पूर्व की यादों और अनुभवों से सीखकर सजग और सतर्क रहेंगे.भीतर की कड़वाहट के बाद भी नए जीवन की शुरुआत हंसकर कर सकते हैं. हो सकता है कि कुछ रिश्तों में पहले जैसा अपनापन अब महसूस न हो रहा हो.फिर भी अपने आप को किसी रिश्ते के खराब होने के लिए दोषी न समझे.नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण भी हो सकता हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य: गर्दन में दर्द के चलते चिकित्सक से परामर्श ले सकते है.किसी बड़ी चोट को लेकर शल्य चिकित्सा की संभावना बन सकती है.

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति में सुधार आता दिखाई देगा.कुछ लोगों को उधार दिया पैसा वापस मिलेगा.

रिश्ते: पति पत्नी के वैवाहिक जीवन में गांठ पड़ गई है.अगर इस रिश्ते को सुधारना चाहते है.तो आपसी बातचीत ही सही तरीका है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement