Tarot Rashifal 12 march 2025 Kark (Cancer): धन प्राप्ति और जीत की संभावना रहेगी, आज का दिन बेहद शुभ

Tarot Rashifal 12 march 2025 Kark: कोई शुभ समाचार जल्द ही प्राप्त हो सकता है. कार्य क्षेत्र में परियोजना सफल होंगी. विवादास्पद मामलों में धन प्राप्ति और विजय की संभावना है. वाणी में मधुरता और विनम्रता लाइए. किसी बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. जिसमें सफलता प्राप्त होगी. विदेश में नौकरी या शिक्षा प्राप्ति के अवसर भी जल्द ही मिलने की उम्मीद बन रही है. यह आपकी लंबे समय से कामना रही है. 

Advertisement
Tarot Rashifal Tarot Rashifal

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

कर्क (Cancer):-
Cards:- Six of wands

जीवन के कठिन मेहनत और लोगों की कई कटु बातों को सुनने के बाद प्राप्त हुए इस सफलता का स्वाद चख रहे है. इस सफलता को प्राप्त करने से जीवन में काफी बदलाव आया हुआ महसूस हो सकता है. सामने वाले की योग्यता को उचित सम्मान दे. किसी को कमतर न समझें. सभी का सहयोग किसी सफलता को प्राप्त करने में आवश्यक होता है. कठिन परिश्रम का प्रतिफल हमेशा अच्छा ही होता है. अपनी जीत का जश्न मनाते हुए स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ सकेंगे. कार्य के लिए नए लक्ष्य बनाएंगे. घमंड एवं अहंकार का शिकार न बने.

Advertisement

दिन बीतते बीतते स्थितियों में सुधार आएगा. कोई शुभ समाचार जल्द ही प्राप्त हो सकता है. कार्य क्षेत्र में परियोजना सफल होंगी. विवादास्पद मामलों में धन प्राप्ति और विजय की संभावना है. वाणी में मधुरता और विनम्रता लाइए. किसी बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. जिसमें सफलता प्राप्त होगी. विदेश में नौकरी या शिक्षा प्राप्ति के अवसर भी जल्द ही मिलने की उम्मीद बन रही है. यह आपकी लंबे समय से कामना रही है. 

स्वास्थ्य : लगातार चली आ रही यात्राओं से थकान महसूस हो सकती है. थोड़ा विश्राम करके फिर पुनः ऊर्जा और स्फूर्ति को संचित कर आगे बढ़ना है. 

आर्थिक स्थिति: कुछ अच्छे समाचार आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का है. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. अपने इस बात की उम्मीद ही छोड़ दी थी. 

रिश्ते : प्रेम संबंध में नवीनता का एहसास होगा. खुद को सभी मतभेदों से दूर रखने में कामयाब रहेंगे. मित्र की शादी को लेकर चल रही तैयारियों में व्यस्त रह सकते है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement