टैरो राशिफल 11 जून 2025: मेष वाले मित्रों के साथ करेंगे यात्रा, जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot horoscope 11 जून 2025: मित्रों के साथ एक लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की आपकी इच्छा जल्द ही पूरी हो सकती हैं.इस बात को लेकर मन काफी उत्साहित हैं.जीवनसाथी के काफी परेशानियों के बाद नए व्यवसाय को शुरू करने की कोशिश सफल हो रही हैं.जिसके चलते काफी व्यस्तता बढ़ चुकी हैं.

Advertisement
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today? Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मेष (Aries):-
Cards:- Nine of cups

मित्रों के साथ एक लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की आपकी इच्छा जल्द ही पूरी हो सकती हैं.इस बात को लेकर मन काफी उत्साहित हैं.जीवनसाथी के काफी परेशानियों के बाद नए व्यवसाय को शुरू करने की कोशिश सफल हो रही हैं.जिसके चलते काफी व्यस्तता बढ़ चुकी हैं.परिवार में किसी नन्हें बच्चे के आगमन से चहल पहल बढ़ गई हैं.कुछ समय पूर्व किसी साजिश के चलते नौकरी छूट गई थी.इस स्थिति में खुद को अकेला महसूस करने की जगह उस समय को उपयोगी बनाने के लिए कुछ कार्यों के बारे में जानकारियां एकत्र की हैं.इन जानकारियों के साथ किसी नए व्यवसाय जो चाहे अभी छोटा ही हो. कि शुरुआत कर सकते हैं.नौकरी में लंबे समय से रुकी हुई पदोन्नति मिल सकती हैं.साथ ही मनचाहे वेतन वृद्धि की भी संभावना बन सकती हैं.प्रिय के साथ विवाह को लेकर परिवार में तनाव का वातावरण बन सकता हैं.सामने वाले की पारिवारिक स्थिति आपके परिजनों को पसंद न होने के कारण वो इस रिश्ते से इनकार कर सकते हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य:काफी स्वास्थ्य समस्याओं के बाद अब जीवनसाथी गर्भधारण कर सकता हैं.जिसके चलते उसको गहन देखभाल की जरूरत पड़ेगी.

आर्थिक स्थिति:कुछ समय पूर्व शुरू की दुकान ने धीरे धीरे अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया हैं.इससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होने लगी हैं.

रिश्ते:मनचाहे जीवनसाथी से विवाह न कर पाने से मन उदास हो सकता हैं.परिवार का विरोध कर विवाह करने का साहस आप नहीं कर पा रहे है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement