मीन (Pisces):-
Cards:- Queen of wands
अपना व्यवहार और आचरण लोगों के साथ अच्छा बनाए रखें. कुछ लोग आपके जीवन में सबक की तरह आ सकते हैं. जो आपको लोगों से सतर्क रहने और सही संगत का चयन करने की सलाह देता है. कार्य क्षेत्र में कोई सहयोगी आपके ऊपर हावी हो सकता हैं. उसकी कोशिश आपके कार्यों को अपने अनुसार पूरा करने की सोच है. इस बात को लेकर आप काफी परेशान हो सकते हैं. जल्द ही आप सामने वाले को उसकी हद में रहने की सलाह देंगे. इस समय यदि आपको लगता है, कि कोई आपके अनुरूप कार्य नहीं कर रहा. तो आप उसको राह से हटाने में देर नहीं करेंगे. आपके परिवार का कोई व्यक्ति आपके खिलाफ कोई बड़ी साजिश करने की कोशिश कर सकता हैं. यदि आप अपने प्रेम या विवाह के लिए साथी की तलाश कर रहे हैं. तो हो सकता है कि किसी महिला के द्वारा ही आपकी इस समस्या का समाधान हो जाएं. यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं. तो जल्द ही आप एक अच्छी नौकरी को प्राप्त कर सकेंगे.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य समस्या में पहले से सुधार हो सकता हैं. त्वचा रोग से गस्त हो सकते हैं.
आर्थिक स्थिति:पूर्व में किए धन निवेश ने अच्छा लाभ पहुंचाया हैं. आगे भी धन निवेश की योजना बना सकते हैं.
रिश्ते: प्रिय के साथ विवाह के लिए परिजनों से बात कर सकते हैं. ईर्ष्यालु लोगों की संगत से दूर रहें.
दिशा भटनागर