टैरो राशिफल 05 जुलाई 2025: वृषभ राशि वालों को मिल सकता है आर्थिक लाभ, बड़ी रकम का लेन-देन न करें

टैरो राशिफल 05 जुलाई 2025: अपनी पुरानी गलतियों को ना दोहराएं. और ना ही उन गलतियों का बोझ मन पर लेकर घूमें. वरना आप कभी भी अपने अपराधबोध से मुक्त नहीं हो पाएंगे. जीवन में नए परिवर्तन लाने के लिए पुरानी यादों से बाहर निकलना ही होगा.

Advertisement
Taurus Tarot Horscope Taurus Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

वृषभ (Taurus):-
Cards:- Judgement 

समय न्याय मिलने का हैं. किसी पुराने मित्र से मुलाकात कुछ अधूरी यादों को वापस याद करा सकती हैं.जिसके चलते ना चाहते हुए भी कुछ पुराने जख्म सामने आ सकते हैं.अपने निर्णयों में दूसरों को शामिल न करें.हो सकता हैं, कि दूसरों की सोच आपके निर्णय को प्रभावित कर दें.खुले दिल और दिमाग से बिना डरे निर्णय लीजिए.कोई नया अवसर आपके कार्य क्षेत्र में आ रहा हैं.अपनी पुरानी गलतियों को ना दोहराएं.और ना ही उन गलतियों का बोझ मन पर लेकर घूमें. वरना आप कभी भी अपने अपराधबोध से मुक्त नहीं हो पाएंगे.जीवन में नए परिवर्तन लाने के लिए पुरानी यादों से बाहर निकलना ही होगा.

Advertisement

दूसरों की गलतियों को माफ करके उन्हें दूसरा मौका देने का प्रयास करें.ये समय क्रोध का नहीं हैं.बल्कि धैर्य और शांति के साथ आगे बढ़ने का हैं.यदि छोटे मोटे किसी से कोई विवाद हो गए हो.तो उसे सुलझा लेना चाहिए.नए प्रयास,नए फैसले और नए कार्यों का आरंभ करने के लिए समय अनुकूल हैं.सही तरीके से कार्य को पूरा कर अपने उच्च अधिकारी की वाहवाही ले सकते हैं.सामने वाले को आपकी सफलता की उम्मीद नहीं थी.

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को लेकर थोड़े सजग रहें.नंगे पैर खुली घास पर न घूमें.किसी बड़ी बीमारी की आशंका सच हो सकती हैं.

आर्थिक स्थिति: परिवार के बड़े बुजुर्ग व्यक्ति से कुछ धनराशि उपहार में मिल सकती हैं. .इस समय बड़ी रकम का लेनदेन न करें.

रिश्ते: रिश्तों को सुधारा जा सकता है.इस सोच के साथ इस कार्य को सफल बनाने का प्रयास कर सकते हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement