वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Strength
कई बार परिस्थितियों से समझौता आगे के लिए बेहतर अवसर ला सकता है. यदि कोई कार्य आपकी इच्छा के अनुसार ना हो और सामने वाला बात को समझ न रहा हो. तो क्रोध आ सकता है. क्रोध पर काबू करे. अपने कार्यों को करते समय धैर्य और संयम बनाएं रखें. साथ ही कार्य करते समय पूरी समझदारी और सतर्कता से कार्य को पूरा करें. ऐसा आपको पूर्ण विश्वास हैं. कि सोच में सकारात्मक बदलाव जीवन में अच्छे परिणाम लेकर आएगा. नकारात्मक लोगों की संगत कार्यों को विफल बना सकती है. कार्य क्षेत्र में कुछ अच्छे अवसर काफी चुनौतियां लेकर आ रहे हैं. इन चुनौतियों का सामना हिम्मत और नीति से करें. सही समय पर किए गए सही प्रयास कार्यों की सफलता का प्रतिशत बढ़ा सकते है. किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए मुश्किलों से गुजरना ही पड़ता है. तभी अच्छी सफलता प्राप्त हो पाती है. कभी-कभी सफलता प्राप्त करने के लिए कार्य क्षेत्र में कुछ जोखिम उठाना पड़ता है. हालांकि आपके शुभचिंतक कई बार जोखिम से दूर रहने के लिए आगाह करते आए हैं. लोगों की बातों को नजरंदाज कर देते है. इस समय अपनी इस आदत को बदलिए.
स्वास्थ्य: लापरवाही से वाहन चलाने के कारण चोट लग सकती हैं. जल्दबाजी में कार्य करने की आदत को बदलने का प्रयास करें.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होता नजर आ सकता है. रुका हुआ पैसा वापस मिलने की उम्मीद है.
रिश्ते : प्रेम संबंध ने पहले से अधिक मजबूती नजर आएगी. जीवनसाथी के साथ चला आ रहा मन मुटाव खत्म करने का पूरा प्रयास करेंगे.
दिशा भटनागर