Vrishchik Tarot Rashifal 30 December 2025: उधार ब्याज सहित वापस मिल सकता है, बचत के पैस निवेश करें

Aaj ka Vrishchik (Scorpio) Tarot Card Horoscope, 30 December 2025: आसपास के करीबी लोगों से सहयोग लीजिए. मदद जरूर मिलेगी. अपने विचारों पर नियंत्रण करें. किसी की बातों में आकर कोई मूर्खता न करें.

Advertisement
scorpio horoscope scorpio horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:12 AM IST

वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- The High Priestess 

विचारों में किसी बात को लेकर द्वंद चल सकता हैं. किसी परेशानी में खुद को घिरा हुआ महसूस कर सकते है. समस्या निजी होने कर कारण किसी से भी उस बात को साझा नहीं कर पा रहे हैं. कोई बड़ा परिवर्तन जल्द ही जीवन में आ सकता हैं. इस परिवर्तन के आने से पहले खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं. आने वाला समय आपके लिए बेहतर साबित होगा. इस बात का विश्वास हो सकता है. जल्द ही कोई बड़ा अवसर कार्य क्षेत्र में मिल सकता हैं.

Advertisement

इस समय अतीत का कोई नकारात्मक पहलू जीवन को प्रभावित कर सकता है. सामने वाले की मंशा को समझने का प्रयास कर रहे है. फिर भी विरोध नहीं कर पा रहे है. इस स्थिति में खुद को असहाय महसूस कर सकते हैं. आसपास के करीबी लोगों से सहयोग लीजिए. मदद जरूर मिलेगी. अपने विचारों पर नियंत्रण करें. किसी की बातों में आकर कोई मूर्खता न करें. कुछ चीजें समय के साथ ठीक होने लगती हैं. इसलिए उनको लेकर ज़्यादा परेशान न हो. 

स्वास्थ्य:खांसी जुकाम के कारण काफी परेशान है. जिसके चलते खुद को बीमार महसूस कर सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति: मित्र को दिया गया उधार ब्याज सहित वापस मिल सकता हैं. बचत के पैसे का निवेश कर सकते हैं. 

रिश्ते: लोगों के साथ आत्मीयता बनाएं. स्वभाव में बचपना दूर करें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement