वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Knight of cups
जीवन में गंभीरता लाने का प्रयास करें. समय के साथ आगे बढ़ना तरक्की की तरफ ले जाएगा. अतीत की यादों में उलझे ना रहे . ऐसे लोगों की संगत में ना रहे. जो अनैतिक कार्यों में लिप्त हो. कार्य में आ रही रुकावट,कार्य की सफलता को प्रभावित कर सकती है. परिवार के कुछ सदस्यों का ईर्ष्यालु स्वभाव झुंझलाहट का कारण बन सकता हैं. इस बात को समझने का प्रयास करें, कि यदि स्थिति में सुधार करना संभव नहीं है. तो उसे स्वीकार कर लेना चाहिए. अतीत की अच्छी यादें मन को उत्साहित कर सकती है. विवाद की स्थिति में सामने वाले को कोई प्रतिक्रिया न देना. विवाद को बढ़ाने से रोक सकता है. व्यर्थ की बातों में दिलचस्पी न लें. समय की बर्बादी के साथ आपका ध्यान आपके लक्ष्य से भटका सकती है. किसी नए प्रेम संबंध की शुरुआत गलतफहमी से हो सकती है. इस गलतफहमी से बाहर निकाल कर रिश्ते में मधुरता आएगी. नौकरी में परिवर्तन हो सकते हैं.
स्वास्थ्य: मौसम में खांसी जुकाम का कारण हो सकता है. मीठे और ठंडा खाने से परहेज रखें.
आर्थिक स्थिति: नौकरी में वेतन वृद्धि हो सकती है. किसी योजना में धन निवेश करेंगे.
रिश्ते: मित्रता में धोखा मिल सकता हैं. अपनी कमियों को किसी के सामने व्यक्त न करें.
दिशा भटनागर