आज 2 अप्रैल 2022 का वृश्चिक राशिफल: आज से शुरू Chaitra Navratri- करीबियों से तालमेल रखेंगे, व्रत से होगा लाभ

Chaitra Navratri 2022, Vrishchik Rashifal 2 April 2022: वृश्चिक (Scorpio) राशि के जातक व्यवस्था पर भरोसा बढ़ाएंगे. पेशेवरता के साथ आगे बढ़ेंगे. नियमों का पालन करेंगे. रुटीन संवारेंगे. प्रबंधन के कार्य बनेंगे. अधिकारियों का सहयोग रहेगा. रुटीन लाभ अच्छा रहेगा. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे.

Advertisement
आज का वृश्चिक राशिफल आज का वृश्चिक राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

वृश्चिक- श्रद्धा भकित और विश्वास में वृद्धि होगी. दिन की शुरूआत में तेजी कार्य बनेंंगे. कलाकौशल और योग्यता से सफलता पाएंगे. लगन और मेहनत से कार्य व्यापार बेहतर बनाए रखेंगे. महत्वपूर्ण मामले सधेंगे. सेवा़ क्षेत्र में सफलता पाएंगे. नियम अनुशासन रखेंगे. तर्कशील बने रहेंगे. करियर व्यापार सामान्य से अच्छा रहेगा. जल्दबाजी से बचें. प्रलोभन मे न आएं. निवेश और खर्च बढ़ा हुआ रहेगा. विरोधी सक्रिय रहेंगे.

Advertisement

धन लाभ -
व्यवस्था पर भरोसा बढ़ाएंगे. पेशेवरता के साथ आगे बढ़ेंगे. नियमों का पालन करेंगे. रुटीन संवारेंगे. प्रबंधन के कार्य बनेंगे. अधिकारियों का सहयोग रहेगा. रुटीन लाभ अच्छा रहेगा. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. योजनाएं गति लेंगी. फोकस बढ़ाएं. उधार से बचें.

प्रेम मैत्री-
तर्कशीलता बढ़ेगी. संवेदनशील मामलों में शांत रहें. बड़े सहयोगी होंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव रहेगा. मन के मामले स्पष्ट रहेंगे. करीबियों से तालमेल रखेंगे. मित्रों के लिए समय निकालें. रिश्तों में सहज रहें. प्रेम में विनम्र रहें.

स्वास्थ्य मनोबल-
स्वास्थ्य साधारण रह सकता है. शारीरिक संकेतो पर ध्यान दें. खानपान सावधानी रखें. र्स्माट वर्किंग अपनाएं.

शुभ अंक : 2 और 3

शुभ रंग : फ्लोरोसेंट

आज का उपाय : मां शैलपुत्री की पूजा वंदना करें. हनुमानजी के दर्शन करें. तेल तिलहन का दान करें. व्रत संकल्प रखें. जिम्मेदारी निभाएं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement