आर्थिक राशिफल: कन्या राशि वालों को मिलेगा धनलाभ, जानें पैसों के मामले में किसके लिए लकी है मंगलवार

आर्थिक राशिफल 01 सितंबर 2020: कन्या राशि के लोगों के लिए निवेश से जुड़े मामले में सही निर्णय लेना बहुत शानदार रहेगा. धन लाभ की परिस्थिति बन रही है. हालांकि, खर्च नियंत्रण में सुधार नजर नहीं आ रहा है. आर्थिक राशिफल में श्रुति द्विवेदी से जानिए धन-पैसे के मामले में आपकी राशि के लिए आज कैसा रहेगा मंगलवार.

Advertisement
Financial Horoscope 01 September 2020: आज का आर्थिक राशिफल Financial Horoscope 01 September 2020: आज का आर्थिक राशिफल

श्रुति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

1- मेष राशि 
पिता-माता का आर्थिक रूप से आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. आज के दिन आपके कार्यों को सराहा जाएगा और धन लाभ मिलेगा. 


2- वृषभ राशि 
घर-परिवार द्वारा आर्थिक सम्पूर्णता मिलेगी. आर्थिक दृष्टिकोण से समय आपके लिए अच्छा रहेगा. मेहनत का फल प्राप्त होने के योग हैं.


3-मिथुन राशि 
धन की परिस्थिति आपकी बहुत खास नजर नहीं आ रही है. हालांकि, पारिवारिक आर्थिक स्थिति मजबूत करने की प्लानिंग करेंगे. भविष्य में लाभ मिलेगा.

Advertisement


4- कर्क राशि 
आर्थिक स्थिति में बहुत लाभ या सुधार की अपेक्षा नहीं की जा सकती. जबकि कहीं अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. खर्चों को नियंत्रित रखें. 


5- सिंह राशि 
आर्थिक परिस्थितियां पहले से बेहतर होती नजर आ रही है. आपके काम बन रहे हैं. मेहनत का फल मिलने से मानसिक संतुष्टि प्राप्त होगी.


6- कन्या राशि 
निवेश से जुड़े मामले में सही निर्णय लेना आपके लिए बहुत शानदार रहेगा. धन लाभ की परिस्थिति बन रही है. हालांकि, खर्च नियंत्रण में सुधार नजर नहीं आ रहा है.


7- तुला राशि 
धन-पैसे के मामले में आपका दिन सामान्य रहेगा. इस समय आपके पास धन आ तो रहा है लेकिन खर्चे भी उतने ही हो रहे हैं. 


8- वृश्चिक राशि 
धन लाभ के लिए आप प्रयासरत तो हैं लेकिन बोझिल भी महसूस कर रहे हैं. धन लाभ प्राप्त करने के लिए अभी कुछ समय का इंतजार करना होगा.

Advertisement


9- धनु राशि 
आर्थिक मामलों में आपको आराम मिलेगा. धन निवेश से जुड़े मामले में आप यदि निर्णय सटीक लें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. 


10- मकर राशि 
आपकी आर्थिक परिस्थिति पहले से बेहतर रहेगी. कई रुके हुए काम बनते नजर आ रहे हैं. साथ ही धन लाभ के रास्ते खुल रहे हैं.


11- कुंभ राशि
आर्थिक परिस्थिति में बहुत ज़्यादा सुधार नजर नहीं आ रहा है. धन खर्च से जुड़े छोटे-छोटे मामलों को लेकर आपको सावधान रहना है. 


12- मीन राशि
आज के दिन आपको भूमि द्वारा लाभ मिलेगा. साथ ही भवन का सुख प्राप्त होने के योग हैं. आर्थिक दृष्टिकोण से आपके लिए समय अच्छा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement