मेष: मेष राशि के जातकों को आज परिजनों से बनाकर चलने की सलाह दी जाती है.उन्हें अपने रिश्तों में संतुलन बढ़ाना होगा और सभी का आदर-सम्मान बनाए रखना चाहिए.घर में सुख-सौख्य का वातावरण रहेगा.अपनों की सहायता से वे उत्साहित महसूस करेंगे.प्रेम और विश्वास को बढ़ाएँ.गरिमा और गोपनीयता पर जोर दें.
वृष: वृष राशि के जातकों के मित्रों में आज सामंजस्य बढ़ा हुआ रहेगा.संबंधों में घनिष्ठता आएगी और दाम्पत्य जीवन को बल मिलेगा.उनका वाणी-व्यवहार प्रभावी होगा और वे बड़प्पन दिखाएंगे.सहयोग और समर्थन का भाव रखेंगे.करीबियों को जोड़कर चलेंगे. संबंधों में ऊर्जा भरेंगे.भेंट सफल होगी, घर में हर्ष-आनंद बना रहेगा.
मिथुन: मिथुन राशि के जातकों की मित्रों से भेंट-मुलाकात बनी रहेगी और रिश्तेदार सहयोगी होंगे.निजी संबंधों में स्पष्टता बनाए रखें.कोई ज़रूरी सूचना मिल सकती है.भावनात्मक मामलों में सहजता बनाए रखें और प्रेम में धैर्य बढ़ाएँ.चर्चा में सजग रहना होगा.चालाक और धूर्त लोगों से दूरी बनाकर रखें.मन की बात कहने में संकोच हो सकता है.
कर्क: कर्क राशि के जातक आज प्रियजन के साथ यादगार पल साझा करेंगे.भावनात्मक संवाद में वे सहज रहेंगे और उनके रिश्ते मज़बूती पाएंगे.भेंटवार्ता में सफल होंगे.संबंधों में मधुरता बनी रहेगी और रिश्तों में भरोसा बढ़ेगा.मन के मामले सहज रहेंगे . सभी प्रसन्न रहेंगे.संबंधों पर विशेष फोकस बनाए रखेंगे.वाणी-व्यवहार में प्रभाव बढ़ेगा.
सिंह: सिंह राशि वालों को मन के मामलों में आज विनम्रता और विवेक बनाए रखना चाहिए.उनके रिश्ते संवार पर रहेंगे.अपनों के साथ हर्ष और आनंद से रहने पर उनका ज़ोर होगा.व्यक्तिगत विषयों को आज वे प्राथमिकता में रखेंगे.करीबियों से सामंजस्य बढ़ाएं. आपसी सलाह से निर्णय लें.पूर्वाग्रह से बचें. सामंजस्य बढ़ाएँ.
कन्या: कन्या राशि के जातकों के घर परिवार में अनुकूलन बना रहेगा.प्रेम और स्नेह के प्रयास आज सफल रहेंगे.रिश्तों में मिठास बनी रहेगी.वे सभी की भावनाओं का आदर रखेंगे.वाणी-व्यवहार में विनम्रता बढ़ेगी. मित्रता को बल मिलेगा.सद्भाव बढ़ा रहेगा. वे एक-दूसरे का भरोसा जीतेंगे.प्रियजन प्रसन्न होंगे.
तुला: तुला राशि के जातक आज उत्सव में उत्साहपूर्वक शामिल होंगे.स्वजनों से नज़दीकी रखेंगे.घर परिवार में शुभता का संचार बना रहेगा.वे अपनों के संग श्रेष्ठ समय बिताएंगे.शुभ कार्यों की रूपरेखा बन सकती है.सभी का मान-सम्मान रखेंगे.उनका वाणी-व्यवहार आकर्षक रहेगा. करीबी लोग प्रसन्न होंगे.
वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातक करीबियों से सुख साझा करेंगे.उन्हें शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी.वे लोगों का भरोसा जीतने में सफल होंगे.भावनात्मक विषयों में बेहतर रहेंगे और संबंधों में सुधार आएगा.स्नेह और प्रेम के अवसर बढ़ेंगे.चहुँओर शुभता का संचार रहेगा.उन्हें सहनशील बने रहना होगा.प्रियजनों से भेंट संभव है.
धनु: धनु राशि के जातकों को आज संबंधों में धैर्य बनाए रखना होगा.रिश्तों में सूझबूझ का प्रदर्शन करें.मन के मामले थोड़े प्रभावित रह सकते हैं.सही अवसर पर अपनी बात रखें.प्रियजनों की अनदेखी न करें.ज़िम्मेदार लोगों के साथ विश्वास बना रहेगा.मित्रों से भेंट होगी, लेकिन धूर्त और चालाक साथियों से बचाव बनाए रखें.
मकर: मकर राशि के जातकों के मन के मामले आज सकारात्मक बनेंगे.रिश्ते सुखद और अनुकूल बने रहेंगे.वे प्रियजनों का साथ और विश्वास पाएंगे.अपनों के लिए हरसंभव प्रयास रखेंगे.मित्र संबंधों में सुधार होगा.संबंध निभाने में वे आगे रहेंगे.घर में शुभता का संचार रहेगा. संवाद-संपर्क बढ़ाएँ.
कुंभ: कुंभ राशि के जातक आज अपनों के साथ सुखद समय बिताएंगे.हर क्षेत्र में सहजता और संतुलन बनाए रहेंगे.व्यक्तिगत संबंधों में उत्साह बना रहेगा.परस्पर सहयोग का भाव बनाए रखेंगे.बड़ों का सान्निध्य मिलेगा.चहुँओर शुभता का संचार रहेगा.समकक्षों का साथ मिलेगा.परिवार में सुख-सौख्य रहेगा.
मीन: मीन राशि के जातक आज व्यक्तिगत संबंधों को सर्वाधिक महत्व देंगे.अपनों से किया वादा पूरा करेंगे.प्रेम संबंधों में सफलता पाएंगे.परिजन प्रसन्न रहेंगे और मित्रों का साथ बना रहेगा.उनके रिश्ते संवरेंगे.प्रिय से भेंट होगी और संबंधों में शुभता रहेगी.इच्छित संदेश प्राप्त होंगे.उत्साह और बड़प्पन बढ़ाए रहेंगे.
अरुणेश कुमार शर्मा