मेष: मेष राशि के जातकों को अपनों के साथ जरूरी बात कहने में विनय-विवेक बनाए रखना चाहिए. रिश्तों में धैर्य दिखाएं और उचित अवसर का इंतजार करें. अपनों की सीख-सलाह मानना आपके लिए हितकारी होगा. आप प्रियजनों की खुशी बनाए रखने पर जोर देंगे. करीबियों संग संवाद बेहतर बनाने पर जोर दें. मित्रों की सुनेंगे. भेंट-मुलाकात होगी, आप उन्हें सरप्राइज भी दे सकते हैं.
वृष: वृष राशि के लोगों के घर-परिवार में सामंजस्य बढ़ेगा. आप संबंधियों से तालमेल बढ़ाएंगे और करीबी जनों को समय देंगे. संवेदनशीलता बनी रहेगी. सभी से अच्छा व्यवहार बनाए रखें, जिससे खुशियां बढ़ेंगी. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. मित्रों का साथ निभाएंगे. बड़ा सोचेंगे. एक-दूसरे का विश्वास जीतेंगे.
मिथुन: मिथुन राशि के लिए घर-परिवार में आपसी चर्चा से महत्वपूर्ण विषयों का हल बनाना आसान होगा. चारों ओर शुभता का संचार रहेगा. परिजन सहयोगी होंगे, जिससे परस्पर प्रेम व स्नेह रखेंगे. प्रेम संबंध संवार लेंगे. कुटुम्बियों से करीबी बढ़ेगी. मिलजुलकर आगे बढ़ेंगे. अतिथियों की आवभगत करेंगे. मित्रों में विश्वास बढ़ेगा.
कर्क: कर्क राशि के जातक घर-परिवार में सबका ख्याल रखेंगे. बड़प्पन और सहकार की भावना से रिश्ते बेहतर बनाएंगे. संबंधों में शुभता बनी रहेगी. भेंट-वार्ता में सफल होंगे. उचित प्रस्ताव मिल सकते हैं. करीबियों में अपना प्रभाव बनाए रखेंगे. सुख साझा करेंगे. मित्र सहयोग रखेंगे. प्रियजनों का साथ पाएंगे . भेंट-मुलाकात होगी.
सिंह: सिंह राशि के लिए मन के मामले सामान्य बने रहेंगे. रिश्ते प्रभावित रह सकते हैं, इसलिए भ्रमपूर्ण बातों से बचें. प्रेम संबंधों में धैर्य दिखाएं. करीबियों की भावनाओं का सम्मान करें. संबंधों को महत्व दें. मित्रवर्ग का सहयोग मिलता रहेगा. वादा और वचन निभाएं. चर्चा में सजग रहें. बड़ी सोच रखें.
कन्या: कन्या राशि वाले आज भावनात्मक संवाद में सहजता बनाए रखेंगे. निजी मामलों में आप बेहतर रहेंगे. अपनों का साथ रहेगा. मित्रों का सहयोग पाएंगे. भेटवार्ताएं सफल होंगी. भ्रमण और मनोरंजन के अवसर बनेंगे. गरिमा और गोपनीयता बनाए रखेंगे. मन के मामले अनुकूल रहेंगे. प्रेम संबंधो में उत्साह बना रहेगा.
तुला: तुला राशि के घर-परिवार के वरिष्ठ जन प्रभावित होंगे. परस्पर भरोसा बढ़ेगा. भावनात्मकता पर नियंत्रण रखेंगे. मन के रिश्तों में सुधार होगा. सहयोग की भावना बढ़ेगी. निजी विषयों में सफलता मिलेगी. मधुर व्यवहार रखेंगे. प्रियजनों से भेंट होगी. स्पष्टता बढ़ाए रखेंगे और बड़प्पन से काम लेंगे.
वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातक व्यक्तिगत संबंधों को संवारेंगे. प्रेम और स्नेह के प्रयास सफल होंगे. प्रियजनों का साथ बना रहेगा. निजी मामले पक्ष में बनेंगे. सुखद सूचना प्राप्त होगी. सभी के स्नेह का भाव रहेगा. घर में आनंद रहेगा, और रिश्ता मजबूत होगा. भेंट के अवसर बनेंगे. सुखद सरप्राइज दे सकते हैं.
धनु: धनु राशि के जातकों को निजी मामलों से अतिरिक्त सतर्कता बनाए रखनी चाहिए. आवश्यक सूचना मिल सकती है. मन की बात कहने में विनम्रता दिखाएं. अपनों का साथ-सहयोग बना रहेगा. परस्पर प्रेम और स्नेह बढ़ेगा. करीबियों की कमियों को अनदेखा करें. गरिमा और गोपनीयता बनाए रहें. भावुकता से बचें.
मकर: मकर राशि के घर-परिवार में खुख बढ़ेगा. निजी मामले मजबूत होंगे. प्रेम पक्ष पर जोर रखेंगे. संबंधों को ऊर्जा देंगे. रिश्तों में स्नेह और विश्वास बढ़ेगा. सरलता और सहजता से बात रखेंगे. प्रिय संग सुखद पल बिताएंगे. शुभ सूचना मिलेगी. करीबियों में तालमेल बढ़ेगा. खुशियां बांटेंगे. पहल करने का भाव रहेगा.
कुंभ: कुंभ राशि के जातक अन्य के साथ खुलकर मन की बात कहने से बचें. चर्चा में उतावली न दिखाएं. भावनात्मक प्रदर्शन में सहज रहें. मित्रों का साथ मनोबल बढ़ाएगा. सूचनाओं का आदान-प्रदान रहेगा. सहकर्मी परस्पर सहयोगी होंगे. सामंजस्यता से आगे बढ़ेंगे. बहस में न पड़ें. मौके पर बात रखें. रिश्तों में स्पष्टता बढ़ाएं.
मीन: मीन राशि के जातक प्रियजनों संग सुखकर समय बिताएंगे. मित्रों से नजदीकियां बढ़ेंगी. सभी का विश्वास जीतेंगे. भ्रमण और मनोरंजन पर जाएंगे. शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. प्रेम पक्ष बेहतर बना रहेगा. भावनात्मक प्रदर्शन में प्रभावी रहेंगे. साहस बनाए रखेंगे. भेंट होगी. खुशी बढ़ाएंगे और मन की कहेंगे.
अरुणेश कुमार शर्मा