मिथुन(Gemini):-
Cards:- Two of Pentacles
पैसों को लेकर संतुष्ट न हो पा रहे है. आपका हंसी मजाक किसी दूसरे व्यक्ति को चिढ़ा सकता है. सोच समझकर लोगों से बात करें. आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है. किसी भी योजना को पूरी तरह समझे बिना उसमें पैसा न लगाएं. अन्यथा आर्थिक संकट आ सकता है. घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले सभी परिजनों की सहमति ले सकते है. सहकर्मियों के साथ काम करते समय युक्ति और चतुराई की जरूरत है. प्रिय के साथ काफी दूर घूमने जा सकते है. आगे के लिए कुछ बेहतर योजनाओं पर कार्य करेंगे. इस समय कामों को करते समय दूरदृष्टि और प्यार की भावना होना चाहिए. लालच की नहीं. कार्य से सम्बन्धित नए विचार फायदेमंद होंगे. परिवार की जरूरतों के साथ खुद को भी ध्यान देना जरूरी है. किसी विपरीत स्वभाव वाले व्यक्ति के साथ नई परियोजना पर कार्य कर सकते है. किसी कानूनी सलाहकार के पास किसी कानूनी मामले के समाधान के लिए जा सकते है.
स्वास्थ्य: रक्तचाप की समस्या बढ़ सकती है. गुस्से और तनाव को कम करने का प्रयास करें.
आर्थिक स्थिति: किसी को दिया उधार समय पर न मिलने से थोड़ा चिंतित हो सकते है.
रिश्ते: प्यार से चीजों को समझाने का प्रयास करें. चिढ़ना परेशानी से भागने का तरीका नहीं है.
दिशा भटनागर