Dhanu Rashifal 2023: धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2023, जानें कौन से महीने होंगे लकी

Dhanu Varshik Rashifal 2023: नया साल 2023 धनु राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. इस साल धनु राशि के लोगों को करियर और कारोबार में सफलता प्राप्त होगी. साल के मध्य में थोड़ा कामकाज को लेकर भी सतर्क रहना होगा. आइए जानते हैं कि धनि राशि वालों के लिए ये साल कैसा रहने वाला है.

Advertisement
धनु वार्षिक राशिफल 2023 धनु वार्षिक राशिफल 2023

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

Dhanu Varshik Rashifal 2023: धनु राशि वालों के लिए नया साल 2023 सफलता लाने वाला है. यह साल धनु राशि के जातकों के लिए खासतौर पर बिजनेस में बंपर लाभ देने वाला होगा. यह साल धन, रिलेशनशिप, करियर व्यापार, शिक्षा और सेहत के लिए कैसा रहेगा, किस मामले में आपको ज्यादा सावधान रहना होगा. आइए जानते हैं कि धनु राशि वालों के लिए साल 2023 का वार्षिक राशिफल विस्तार से.

Advertisement

करियर और व्यापार (Dhanu 2023 Career & Business Horoscope)

वर्षारंभ शनि की साढ़ेसाती की पूर्णता से हो रहा है. यह शुभ बदलाव चहुंओर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा. मनोबल उत्साह सकारात्मक अनुभव करेंगे. शुरुआत उम्मीद से अच्छी रहेगी. ग्रह गोचर की सकारात्मकता करियर कारोबार के साथ विभिन्न विषयों में शुभता बढ़ाएगी.

जनवरी से मार्च तक रहेगा शुभ समय

पहली तिमाही जनवरी, फरवरी और मार्च में मांगलिकों आयोजनों से जुडेंगे. विवाह के योग बनेंगे. साहस पराक्रम से परिणाम पक्ष में बनाए रखेंगे. भाई बंधुओं से तालमेल और सामाजिक कार्यों में दखल बढ़ाएंगे. वाणिज्यिक लक्ष्य पूरे करने का प्रयास रहेगा. आवश्यक मामलों को शीघ्रता से पूरा करने की सोच रहेगी. जीत का प्रतिशत ऊंचा रहेगा. भाग्य की प्रबलता बनी रहेगी. यात्राएं बनेंगी. शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी. पुण्यकार्यों से जुड़ेंगे. जीवन संघर्ष के लिए सहज तैयार रहेंगे.

Advertisement

धनु के लिए अप्रैल से जून महीना कैसा रहेगा

दूसरी तिमाही अप्रैल से जून तक का समय व्यवस्थित होने के लिए प्रेरित करेगा. व्यवस्था और बड़ों का सम्मान करें. गुरु का मीन प्रवेश सुख सौख्य और सुविधाओं पर जोर बढ़ाएगा. अपनों की खुशी के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. हर्ष आनंद से समय चक्र आगे बढ़ाएंगे. परिवार में प्रेम और विश्वास का खाद-पानी कौटुम्बिक वृक्ष को फलने फूलने के अवसर बढ़ाएगा. व्यक्तिगत मामलों में अधिक रुचि रखेंगे. कामकाज में चूक न करें. आर्थिक, वाणिज्यिक एवं प्रशासनिक मामलों में सामंजस्य से आगे बढ़ें. रिश्ते संवरेंगे.

ये भी पढ़ें: Dhanu Rashifal 2023: नए साल में धनु राशि वालों के सितारे छुएंगे आसमान लेकिन इस समय रहना होगा सावधान

जुलाई से सितंबर महीने तक इन बातों का रखें ध्यान

जुलाई से सितंबर तक की तीसरी तिमाही में सूझबूझ और समभाव से आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी. बड़ों से विनम्रता और स्नेह का व्यवहार रखें. स्वास्थ्य संबंधी संकेतों को नजरअंदाज न करें. छोटी बातों पर अतिसंवेदनशील न हों. सरलतापूर्वक अपनी राह पर आगे बढ़ते रहें. आर्थिक मामलों में संतुलन बनाए रखें. प्रेम के मामलों में पहल से बचें. धीरज धारण करें. परिजनों से बनाकर चलें. खानपान की सात्विकता रखें. जिम्मेदारों का भरोसा जीतें. स्मार्ट वर्किंग पर बल दें. रुटीन नियमित बनाए रखें.

Advertisement

अक्टूबर से दिसंबर महीने तक कैसा रहेगा हाल

अक्टूबर से दिसंबर तक चौथी तिमाही में आय-व्यय की अधिकता बनी रहेगी. आर्थिक वाणिज्यिक गतिविधियों में व्यवस्तता बनी रहेगी. राहु-केतु का राशि परिवर्तन निजी विषयों में चुनौतियों को उत्पन्न करेगा. अपनों से सामंजस्य में कठिनाई अनुभव होगी. नजरिया और निर्णय कार्य प्रभावित कर सकते हैं. प्रयासों में गति बनाए रखें. चर्चा संवाद में सजग रहें. बड़ों से बहस से बचें. सभी के प्रति आदरभाव रखें. स्तरहीन कार्यों से दूर रहें. गरिमा गोपनीयता का ध्यान रखें. रहन सहन पर बल दें. परस्पर भरोसा बनाए रखें.

स्वास्थ्य और परिवार (Dhanu 2023 Health Horoscope) 

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष अच्छा रहने वाला है. आंशिक असहजताओं के अतिरिक्त दबाव कम ही अनुभव करेंगे. अप्रैल के बाद रक्तचाप और मधुमेह आदि जीवनशैली संबंधी बीमारियों की नियमित जांच बनाए रखें. अति जोखिम के कार्यों से बचें. परिवार में प्रेम और भरोसे की नींव मजबूत बनी रहेगी. स्वजनों से खुशियों को साझा करेंगे. नए लोगों का आगमन होगा. सभी का साथ समर्थन बना रहेगा. बड़प्पन दिखाएं. खानपान संवारेंगे.

प्रेम मैत्री और शिक्षा (Dhanu 2023 Love & Education Horoscope)

शैक्षिक विषयों में ढिलाई और अनदेखी की आदत को त्याग करने का संकल्प बनाए रखें. भावनात्मक बहाव में अध्ययन अध्यापन प्रभावित बना रह सकता है. रिश्तों में नवीन ऊर्जा बनाए रखेंगे. संबंधों को और बेहतर बनाएंगे. प्रेम में स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करेंगे. मित्रों में विश्वास बढ़ेगा. जुड़ाव बनाए रखेंगे. सीख सलाह पर अमल रखेंगे. योग्यजन उचित प्रस्ताव पाएंगे. प्रियजन प्रसन्न रहेंगे.

Advertisement

धर्म अध्यात्म (Dhanu 2023 Dharam Horoscope)

वर्ष की शुरुआत आत्मबल को बढ़ाने वाली है. ध्यान योग प्राणायाम की नियमितता से महान लक्ष्यों की ओर बढ़ेंगे. धर्मार्थ सहज उपलब्ध रहेंगे. जनकार्यों को आगे बढ़ाएंगे. अप्रैल से आगे बदलती व्यवस्थाओं में भी मन के अभ्यास बनाए रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement