कर्क (Cancer):-
Cards:- Six of wands
कुछ समय से कार्य के सफल होने की उम्मीद बढ़ती नजर आ रही है. इस समय कार्य को धैर्य और संयम के साथ आगे बढ़ाने की कोशिश करना चाहिए. किसी अधिकारी की लापरवाही से कार्य में कुछ बाधाएं आ सकती हैं. जिसके कारण कार्य पूरा होने में विलंब की स्थिति बन सकती है. इस समय सामने वाला अपनी गलती को समझने के लिए तैयार नहीं हैं. किसी की गलती के चलते सफलता को प्रभावित न होने दें. किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से चीजों में संतुलन लाने का प्रयास करें. मुश्किल परिस्थिति में मिली जीत से आत्मविश्वास पहले से ज्यादा बढ़ता सकता है. जीत का जश्न परिजनों, मित्रों और सहकर्मियों के साथ मन सकते है. विदेश यात्रा की तैयारी करेंगे. जीवनसाथी की इच्छा काफी समय से विदेश भ्रमण की रही हैं. जिसे पूरा कर सकते है. काफी इंतजार के बाद परिवार में खुशियों का वातावरण दिखाई दे रहा है. संतान की नौकरी लगने की खुशी सबको उत्साहित कर सकती है. सभी चीजों के लिए ईश्वर का आभार व्यक्त करेंगे. आमदनी की बचत के साथ ही कुछ पैसा किसी आश्रम को दान दे सकते हैं.
स्वास्थ्य: किसी कारणवश लीवर में सूजन आ सकती है. जिसके चलते खानपान मुश्किल हो सकता हैं. बाहर के खानपान से परहेज करेंगे.
आर्थिक स्थिति: रुका हुआ वेतन मिलने से मन की चिंता कुछ कम हो सकती हैं. अपने पैसों का निवेश सही जगह पर करने का विचार बना रहे हैं.
रिश्ते: प्रिय से एक अच्छी मुलाकात हो सकती है. लंबे समय बाद दोनों अच्छा वक्त साथ में व्यतीत कर पाए हैं.
दिशा भटनागर