मेष - जोखिम लेने का साहस लाएगा लाभ
मेष राशि के जातकों के लिए आज आर्थिक गतिविधियों को काफी बल मिलेगा. आपके हितलाभ का ग्राफ आज बढ़त पर रहने वाला है. आप अपने महत्वपूर्ण प्रयासों को संवारने में सफल रहेंगे. आज आपके मन में व्यापारिक जोखिम उठाने की सोच जागृत होगी. आपको अपने कार्यक्षेत्र में सभी का भरपूर साथ और सहयोग मिलेगा. आपसी सामंजस्य को बढ़ाए रखें, इससे आपके रुके हुए कार्य आसानी से पूरे होंगे.
वृष - बंपर मुनाफा और शुभ सूचनाएं
वृष राशि के लोगों का आज आर्थिक लाभ काफी ऊंचा रहने वाला है. आपका पूरा फोकस अपने कारोबार पर रहेगा. आप अपने परंपरागत कार्यों को बढ़ावा देंगे, जिससे साख बढ़ेगी. आज आपको कुछ आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. धन के संग्रह और संरक्षण पर आपका विशेष जोर रहेगा. सबको मान-सम्मान दें और कार्यों में तेजी बनाए रखें. आप आज कोई बड़ी शुभ सूचना साझा कर सकते हैं.
मिथुन - मजबूत वित्तीय पक्ष और लोकप्रियता
मिथुन राशि के जातकों का आज वित्तीय पक्ष काफी मजबूत रहने वाला है. नवाचार के प्रयोग से आपके प्रयास संवरेंगे. सभी विषयों में आज आपकी सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. समाज और कार्यक्षेत्र में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. आपकी विभिन्न व्यावसायिक योजनाएं अब गति पाएंगी. साझा कार्यों में आपको सफलता मिलेगी और आपका आर्थिक पक्ष पहले से कहीं अधिक बल पाएगा.
कर्क - बजट का रखें ध्यान, कोर्ट केस से बचें
कर्क राशि के जातकों के लिए आज आर्थिक और वाणिज्यिक पक्ष सामान्य बना रहेगा. आपको सलाह दी जाती है कि अपने बजट की बिल्कुल भी अनदेखी न करें. कड़ी मेहनत के बल पर ही आप अपने लक्ष्य पा सकेंगे. निवेश और विस्तार के कार्यों से जुड़ने का यह सही समय है. हालांकि, कोर्ट-कचहरी के मामले उभरने की आशंका है. उधार के लेनदेन से बचें और खर्च पर नियंत्रण बढ़ाएं.
सिंह - रुका हुआ धन मिलेगा वापस
सिंह राशि के जातकों के आर्थिक मामले आज तेजी से आगे बढ़ेंगे. आप कारोबारियों का भरोसा जीतने में सफल रहेंगे. विभिन्न प्रयासों के मामले आज आसानी से सध जाएंगे. आपके लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि आज आपका रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. प्रबंधन और प्रशासन से जुड़े कार्य बनेंगे. पेशेवरों के साथ आपका जुड़ाव बढ़ेगा, जो भविष्य के लिए लाभकारी होगा.
कन्या - प्रतिस्पर्धा और लक्ष्यों पर फोकस
कन्या राशि के जातकों का वित्तीय लाभ आज संवर पाएगा. आपके मन में प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा, जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा. आप अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जवाबदेह बने रहेंगे. नियमों का पालन करने में आपका विश्वास बढ़ेगा. लक्ष्यभेद के मामले में आप दूसरों से बेहतर रहेंगे. आज आपको विविध उपलब्धियां मिलेंगी. अपने कार्यों को नियमित ढंग से आगे बढ़ाते रहें.
तुला - धन-धान्य में वृद्धि और सक्रियता
तुला राशि के जातकों के धन-धान्य में आज अच्छी वृद्धि होने के योग हैं. व्यापार में आपका प्रदर्शन पहले से बेहतर रहेगा. आप अपने पुराने संकल्पों और व्रतों को पूरा करने में सफल रहेंगे. आज परिस्थितियां पूरी तरह आपके पक्ष में सकारात्मक रहेंगी. कार्यक्षेत्र में आपकी सक्रियता बढ़ेगी और हितलाभ का प्रतिशत लगातार बढ़त पर बना रहेगा. अपने काम के प्रति समर्पित रहें.
वृश्चिक - अफवाहों से बचें और स्मार्ट डिले अपनाएं
वृश्चिक राशि के लोगों के आज आकस्मिक खर्च बढ़ सकते हैं. हालांकि, करीबियों से तालमेल का आपको पूरा लाभ मिलेगा. उद्योग और व्यवसाय के प्रयास आज रुटीन तरीके से चलते रहेंगे. अपरिचितों से दूरी बनाकर रखें और किसी भी प्रकार की अफवाह से प्रभावित न हों. कुछ मामलों में 'स्मार्ट डिले' यानी काम को सूझबूझ से टालने की नीति आपके लिए फायदेमंद साबित होगी.
धनु - नेतृत्व और टीम वर्क से बढ़ेगा लाभ
धनु राशि के जातकों का आर्थिक लाभ आज काफी ऊंचा रहने वाला है. आपकी नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा और आप स्थायित्व पर जोर देंगे. भूमि और भवन से जुड़े मामले आज सकारात्मक रहेंगे. आपको अपनी टीम के प्रयासों को और बढ़ाना चाहिए. इससे आपकी कार्यक्षमता को बल मिलेगा और व्यापारिक विस्तार के नए रास्ते खुलेंगे.
मकर - निवेश पर नियंत्रण और उधारी से बचाव
मकर राशि के जातकों को पेशेवर कार्यों को बढ़ावा देना चाहिए, लेकिन दूसरों पर अति-भरोसा करने से बचना होगा. आर्थिक लेनदेन में सावधानी बढ़ाएं और अपने निवेश पर पूरा नियंत्रण रखें. आज उधारी के लेनदेन से बिल्कुल बचें. अपने विभिन्न प्रयासों को गति दें और किसी के बहकावे में आने से खुद का बचाव करें. सतर्कता ही आपकी पूंजी है.
कुंभ - लक्ष्यों की प्राप्ति और व्यापारियों से तालमेल
कुंभ राशि के जातकों का फोकस आज अपने लक्ष्यों पर बना रहेगा. आप महत्वपूर्ण भेंटवार्ताओं में सफल होंगे. सक्रियता के साथ आगे बढ़ने से आपके आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी. कारोबारियों के साथ आपका तालमेल बहुत अच्छा रहेगा. वित्तीय मामलों में आज आपको वांछित उपलब्धि प्राप्त होगी. अपने काम की गति को कम न होने दें.
मीन - अधिकारियों की मदद और पेशेवर नजरिया
मीन राशि के जातकों को आज अधिकारियों और वरिष्ठों की पूरी मदद मिलेगी. बड़ों से सीख और सलाह लेकर ही आगे बढ़ें. आपका जोर भौतिक सुख-सुविधाओं के संचय पर रहेगा. स्वार्थ और संकीर्णता का त्याग करें, तभी सफलता मिलेगी. आपकी योजनाएं अब आकार लेने लगेंगी और इच्छित वस्तु की प्राप्ति संभव है. पेशेवर नजरिया अपनाने पर आज आपका विशेष जोर रहेगा.
अरुणेश कुमार शर्मा