मेष : मेष राशि के जातक आज आर्थिक उछाल के अवसरों को भुनाने में सफल होंगे. उन्हें सख्ती से अपने बजट के अनुसार चलना होगा. वाणिज्यिक लाभ पर जोर बढ़ा रहेगा और अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से वे बाजार में अपनी जगह बनाएंगे. बैंकिंग कार्यों से जुड़ने के भी योग हैं.
मिथुन : मिथुन राशि वालों के लिए वित्तीय प्रयास पक्ष में बनेंगे. लेनदेन के मामलों पर उनका फोकस रहेगा. वे कार्य विस्तार पर ज़ोर देते हुए तेजी बनाए रखेंगे, जिससे लाभ का प्रतिशत बढ़ेगा. कार्यों को समय पर पूरा करने में सफलता मिलेगी.
वृष : वृष राशि के जातकों को भौतिक वस्तुओं की ख़रीदी बढ़ानी पड़ सकती है, लेकिन उन्हें ध्यान रखना होगा कि वे किसी अन्य की बातों में आकर अनावश्यक खर्च या निवेश न बढ़ाएं. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, फिर भी बजट पर फोकस बढ़ाना ज़रूरी है. वरिष्ठों की सुनेंगे .नियम-कानून का पालन करेंगे.
कन्या : कन्या राशि का वित्तीय पक्ष साधारण रह सकता है. उन्हें निजी मामलों में पहल से बचना चाहिए . उधार के लेनदेन से दूर रहना चाहिए. कामकाज में अनुशासन बनाए रखें और जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करें.
कर्क :कर्क राशि वालों के लिए आज पूंजीगत मामले बेहतर बने रहेंगे. लाभ में वृद्धि होगी और धन-धान्य संग्रह के प्रयास बनेंगे. वे अपने वित्त प्रबंधन को संवारेंगे. उन्हें नए प्रस्तावों की प्राप्ति भी होगी. बैंकिंग कार्यों में उनकी रुचि बढ़ेगी और उचित प्रयासों में सकारात्मकता बनी रहेगी.
वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों के लिए आर्थिक मजबूती बनी रहेगी. इच्छित सफलता से उनका मनोबल ऊंचा रहेगा. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे, जिससे योजनागत लाभ बड़े बनेंगे. पद, प्रभाव और सम्मान का स्तर भी संवरेगा.
सिंह :सिंह राशि के लिए धन-वृद्धि के अवसर बढ़ेंगे. उन्हें वित्तीय अनुकूलन का पूरा लाभ मिलेगा. वे अपनी योजनाओं को समय पर पूरा करने की कोशिश करेंगे, जिससे उनकी आर्थिकी मजबूत होगी. सफलता का प्रतिशत बेहतर बना रहेगा, वे पराक्रम तथा प्रबंधन को बढ़ाकर आगे बढ़ेंगे.
तुला : तुला राशि के जातक आज हितलाभ संवारने में आगे रहेंगे. उनकी वित्तीय योजनाएं सफल होंगी. वे कामकाज में सामंजस्यता बढ़ाएंगे और व्यावसायिक कार्यों में रुचि रखेंगे, जिससे वे उन्नति के पथ पर सहजता से गतिमान रहेंगे.
धनु : धनु राशि के लिए वाणिज्यिक गतिविधियां लाभ संवारने में सहायक होंगी. उनका आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा और उपलब्धियाँ बढ़त पर बनी रहेंगी. वे बड़ी सफलता पाएंगे और अवसरों का लाभ लेने में सक्षम होंगे. साहस बनाए रखने से उनकी बचत में सुधार आएगा.
मकर : मकर राशि वालों को आज आर्थिक विषयों पर नियंत्रण बढ़ाना चाहिए. जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें और लेनदेन में स्पष्टता बनाए रखें. बचत पर फोकस होगा. विविध विषयों में खर्च पर नियंत्रण रखना आवश्यक है.
कुंभ :कुंभ राशि के जीवन में आज ठहराव व पूछपरख बढ़ेगी. उनके विविध कार्य संवरेंगे. भूमि, भवन आदि स्थाई संपत्ति के कार्यों में उनकी सक्रियता बनी रहेगी. उन्हें आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे और सहकारिता में वे बेहतर रहेंगे, जिससे पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
मीन: मीन राशि वालों को नियम और अनुशासन पर बल देना होगा. वे स्मार्ट वर्किंग की नीति रखेंगे और सजगता से काम लेंगे. आर्थिक खर्च व निवेश पर ध्यान दें. समकक्षों में सामंजस्यता बढ़ेगी.
अरुणेश कुमार शर्मा