Arthik Rashifal 19 May: कुंभ राशि वाले इन चीजों का रखें ध्यान, जानिए अन्य राशियों का हाल

Arthik Rashifal 19 May 2025: कुंभ राशि वाले आर्थिक अवसरों में धैर्य से आगे बढ़ें. लेनदेन में प्रभावी होंगे. योजनाओं में गति आएगी. पद प्रतिष्ठा प्रभाव पूर्ववत् बने रहेंगे. वार्ता सामान्य रहेगी. लाभ पर ध्यान दें. कमतर लोगों से दूर रहें.

Advertisement
आज का आर्थिक राशिफल आज का आर्थिक राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

मेष - निजी संबंधों का लाभ मिलेगा. शासक वर्ग सहयोगी रहेगा. कार्यगति में तेजी आएगी. लाभकारी योजनाएं आगे बढ़ाएंगे. अनुकूल वातावरण का लाभ उठाएंगे. चहुंओर प्रभावी प्रदर्शन करेंगे. दीर्घकालिक योजनाएं गति लेंगी.

वृष - भाग्य सहयोगी बना रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यगति पक्ष में बनाए रहेंगे. आर्थिक विषयों में सजगता बढ़ाएंगे. आपसी सहकार मजबूत बना रहेगा. सभी का सहयोग पाएंगे. लोभ प्रलोभन में न आएं. आशंकाओं से मुक्त रहेंगे.

Advertisement

मिथुन - व्यवस्था में भरोसा रखेंगे. स्पष्टता बनाए रखें. बड़प्पन से काम लेंगे. नए लोगों से दूरी बनाए रहें. और ठगों प्रशासनिक कार्य आगे बढ़ाएंगे. सभी का सहयोग बनाए रखेंगे. अनजान लोगों से सहज रहेंगे. तोलमोल कर बात रखेंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. स्मार्ट वर्किंग बनाए रखेंगे. आकस्मिकता बनी रहेगी. संबंधों का लाभ मिलेगा.

कर्क - क्षमता के अनुरूप जिम्मेदारी उठाएं. लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें. अफवाह में आने से बचें. सफलता प्रतिशत बेहतर बना रहेगा. आर्थिक विषयों में सक्रियता बनाए रखेंगे. इच्छित प्रस्ताव पाएंगे.

सिंह - आर्थिक मामले पक्ष में रहेंगे. कला कौशल और योग्यता से जगह बनाएंगे.  धनधान्य में वृद्धि होगी. नवीन कार्यां में शीघ्रता दिखाएंगे. उमंग उत्साह से काम लेंगे. प्रयासों में प्रभावी रहेंगे. योजनानुरूप आगे बढ़ेंगे.

कन्या - प्रबंधकीय मामले गति लेंगे. रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे. स्वार्थ संकीर्णता के भाव से बचें. पंरपरागत व्यवसाय से जुड़ सकते हैं. प्रशासनिक कार्य सधेंगे. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. सोच बड़ी बनाएंगे.

Advertisement

तुला - लक्ष्य पर ध्यान देंगे. घरेलु कार्यां को आगे बढ़ाएं. इच्छित परिणाम बनेंगे. प्रभाव में वृद्धि होगी. महत्वपूर्ण प्रयास गति लेंगे. सुनियोजित ढंग से आगे बढ़ते रहेंगे. सफलता प्रतिशत संवरेगा. परंपरागत प्रयास बनेंगे.

वृश्चिक  - चहुंओर सफलता के संकेत हैं. उल्लेखनीय मामले पक्ष में बनेंगे. वाणिज्यिक विषयों को बढ़ावा देंगे. लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे. धनधान्य में वृद्धि होगी. अवसरों का लाभ उठाएंगे.

धनु - संग्रह संरक्षण और बचत के प्रयास बनाए रखेंगे. बैंकिंग एवं वाणिज्यिक कार्यां में सक्रियता आएगी. पैतृक नवीन अनुबंधों के योग बनेंगे. सफलता का प्रतिशत उूंचा रहेगा. आर्थिक उन्नति बनाए रखेंगे. महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे.

मकर - साख में वृद्धि होगी. समकक्ष महत्व देंगे. रचनात्मकता बनी रहेगी. आवश्यक कार्यां को आगे बढ़ाने का प्रयास बनाए रखेंगे. नीति नियम के अनुसार कार्य करते रहेंगे. साझा प्रयासों पर जोर रखेंगे.

कुंभ - आर्थिक अवसरों में धैर्य से आगे बढ़ें. लेनदेन में प्रभावी होंगे. योजनाओं में गति आएगी. पद प्रतिष्ठा प्रभाव पूर्ववत् बने रहेंगे. वार्ता सामान्य रहेगी. लाभ पर ध्यान दें. कमतर लोगों से दूर रहें.

मीन - पैतृक मामले पक्ष में रहेंगे. सहयोग संवाद बढ़ाएंगे. महत्वपूर्ण चर्चाओं में शामिल होंगे. पद प्रतिष्ठा कों बल मिलेगा. शासन के कार्य बनेंगे. योजनाएं आकार लेंगी. उपलब्धियां उत्साह बढ़ाएंगी. लाभ बढ़त पर बने रहेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement