टैरो राशिफल 05 जुलाई 2025: कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति खराब रहेगी, चुनौतियों के लिए रहें तैयार

टैरो राशिफल 05 जुलाई 2025: किसी को पैसा उधार देने से पहले अच्छे से सोच विचार कर लें.अगर धनराशि ज्यादा है,तो बिना किसी लिखा पढ़ी के लेनदेन न करे. अपनी बुद्धि और विवेक के साथ अपने कार्यों में आ रही रूकावटों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए

Advertisement
VIrgo Tarot Horscope VIrgo Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

कन्या (Virgo):-
Cards:-Seven of swords

कुछ स्थितियां कभी भी आपके पक्ष में आसानी से नहीं होती हैं.इस समय जीवन में धैर्य होना जरूरी होता है. कभी कभी जीवन अचानक से बदलाव आ सकता है. जल्द ही लंबे समय से न्यायालय में लंबित किसी  प्रकरण का फैसला आने वाला है. सामने वाला पक्ष फैसलों को अपने पक्ष में करने का भरसक प्रयास कर सकता हैं. ऐसी स्थिति में थोड़ा सावधान और सजग रहिए. आपके विरोधी फैसले को विपरीत पक्ष में करने के लिए अनैतिक तरीके से निर्णय को प्रभावित करने का प्रयास कर सकते हैं. किसी को पैसा उधार देने से पहले अच्छे से सोच विचार कर लें. अगर धनराशि ज्यादा हैतो बिना किसी लिखा पढ़ी के लेनदेन न करे.

Advertisement

आपके सहयोगी आपके किसी कार्य में आ रही रूकावटों से बाहर निकलने के लिए आपको गलत तरीके से समस्या का समाधान करने को कह रहे है. अपनी बुद्धि और विवेक के साथ अपने कार्यों में आ रही रूकावटों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए.आपके कार्य क्षेत्र में आपका कोई सहयोगी आपके खिलाफ अधिकारियों को भड़काने का प्रयास कर सकता है. सावधान रहिए और आस पास के वातावरण को समझने का प्रयास करें. अपनी आगे की योजनाओं को दूसरों के साथ साझा करने से बचिए. किसी को बिना मांगे कोई सलाह न दे. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण की सूचना भी मिल सकती है. नए जगह आने वाली चुनौतियों को स्वीकार कीजिए.

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना करें. कोई छोटी शल्य चिकित्सा हो सकती है. बिना चिकित्सीय परामर्श के कोई भी उपचार दूसरों की सलाह से न करें.

Advertisement

आर्थिक स्थिति: दिया हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना नहीं बन रही है.जरूरत से ज्यादा दूसरों की धन से मदद न करें.

रिश्ते : प्रेम संबंध में बातों को छुपा सकते हैं. दूसरों से कुछ बातें सुनने को मिल सकती हैं. सामने वाले अभी किसी भी प्रश्न का उत्तर न देकर शक को बढ़ा सकता हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement