मेष- पेशेवर उपलब्धियों को बढ़ाने वाला दिन है. अपनों के साथ श्रेष्ठ समय बिताएंगे. प्रबंधन प्रशासन के मामले संवरेंगे. करियर कारोबार मजबूत रहेगा. आर्थिक प्रयास फलेंगे. निजी विषय पक्ष में रहेंगे. परंपरा बनाए रखेंगे. लंबित कार्यों में तेजी दिखाएंगे. व्यापार में सफलता मिलेगी. पैतृक कार्यों को प्राथमिकता में रख सकते हैं. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. पदोन्नत संभव. चर्चा पक्ष में रहेगी.
धनलाभ-
कार्य स्थल पर अधिकाधिकस समय देने की कोशिश रखें. योजनाएं गति पाएंगी. चर्चाओं को आगे रहेंगे. जोखिम लेने का भाव रहेगा. नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. अधिकारियों से भेंट होगी. लाभ संवरेगा. प्रभाव बढे़गा. भावुकता से बचें.
प्रेम मैत्री-
अपनों की खुशी को सर्वापरि रखेंगे. परिजनों संग सुखद समय साझा करेंगे. साज संवार बढ़ाएंगे. निजी संबंध संवारेंगे. मित्रों भेंट होगी. सभी का सम्मान रखेंगे. प्रिय प्रसन्न रहेंगे.
स्वास्थ्य मनोबल-
कार्यगति बेहतर रहेगी. व्यक्तित्व प्रभावशील रहेगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा. उत्साह में वृद्धि होगी. सेहत अच्छी रहेगी. व्यवहारिक रहेंगे.
शुभ अंक : 1 और 2
शुभ रंग : रेड पिंक
आज का उपाय : शिव परिवार की पूजा करें. ओम् सों सोमाय नमः का जाप करें. वचन के पक्के रहें. विनम्रता बढ़ाएं.
अरुणेश कुमार शर्मा