आज 8 February 2024 का कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope): कामकाज पर फोकस रखें, लेनदेन में सजगता रखें

Kumbh Rashifal 8 February 2024 : दूर देश के मामले सकारात्मक रहेंगे. न्यायिक विषयो में ढिलाई से बचें. रिश्ते संवरेंगे. दान धर्म बढ़ेगा. दिखावे में रुचि बढ़ेगी. उधार से बचें. अपनों के लिए प्रयासरत रहेंगे.

Advertisement
Aquarius Horoscope 8 February 2024 : कुंभ राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? Aquarius Horoscope 8 February 2024 : कुंभ राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Aquarius/Kumbh rashi, Aaj Ka Rashifal-  सभी क्षेत्रों में प्रभावी बने रहेंगे. सूझबूझ से चर्चा संवाद आगे बढ़ाएंगे. धूर्त व चालाक लोगों से सावधान रहें. आवश्यक निवेश पर जोर बना रहेगा. बजट पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. लोभ व प्रलोभन में नहीं आएं. विपक्षियों से सावधान रहें. सूझबूझ से आगे बढेंगे. आय पूर्ववत् रहेगी. खर्च बढ़ा हुआ रह सकता है. दूर देश के मामले सकारात्मक रहेंगे. न्यायिक विषयो में ढिलाई से बचें. रिश्ते संवरेंगे. दान धर्म बढ़ेगा. दिखावे में रुचि बढ़ेगी. उधार से बचें. अपनों के लिए प्रयासरत रहेंगे.

Advertisement

धन लाभ - साख में वृद्धि बनी रहेगी. लेनदेन में सजगता रखेंगे. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे. कार्य व्यापार में धैर्य से आगे बढ़ेंगे. वित्तीय प्रयासों में सावधान रहें. कामकाज पर फोकस रखें. जल्दबाजी न दिखाएं. जोखिम के कार्या से बचें. अति उत्साह से बचें. नीति नियमों का पालन करेंगे. योजनाओं पर प्रबंधन बढ़ाएं. लक्ष्यपूर्ति के प्रयास बढ़ेंगे. सूझबूझ से निर्णय लें. जिद जल्दी और ठगी से बचें. तर्कशील व स्पष्ट रहें.

प्रेम मैत्री- प्रियजनों को भेंट दे सकते हैं. संबंधियों से सहजता बनाए रखेंगे. रिश्तेदार प्रभावित होंगे. प्रस्ताव मिलेंगे. विनम्रता बनाए रखें. सहजता सामंजयता रखें. संबंधों में मजबूती लाएं. सक्रियता बनी रहेगी. स्वजनों के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. भावुकता पर अंकुश रखेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- सेहत के प्रति सजगता बनाए रहें. अनुशासन बढ़ाएं. मितभाषी रहें. मनोबल रहेगा. व्यवहार मधुर रखेंगे. सभी का सहयोग करेंगे. जीवनस्तर संवरेगा.

Advertisement

शुभ अंक : 3 6 8 9  

शुभ रंग : लेमन

आज का उपाय : भगवान विष्णु और लक्ष्मीजी की पूजा करें. लाल पीली वस्तुओं को दान दें. न्यायप्रिय रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement