आज 12 अप्रैल 2025 का कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope): कुंभ वालों को करियर-कारोबार में लाभ हो सकता है, करें यह उपाय

गरिमा गोपनीयता पर जोर रहेगा. परिजन सहयोगी होंगे. उचित अवसर की प्रतीक्षा करें. मन की बात सहजता से रखें. संबंधों मेंमंजस्य बढ़ाएं. सूचना की प्राप्ति संभव है. भावावेश में प्रतिक्रिया न दें. सबको साथ लेकर चलें.  

Advertisement
कुंभ राशिफल कुंभ राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

कुंभ - जल्दबाजी में चर्चा समझौते से बचें. अत्यधिक भार न उठाएं. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. नवीन प्रयासो में सहजता दिखाएंगे. आकस्मिकता बनी रह सकती है. परिजनों की सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. अपने लोगों पर भरोसा बढ़ाएंगे. जोखिमपूर्ण कार्यां से बचेंगे. मितभाषी रहें. बड़ों की सुनें. सफलता प्रतिशत सामान्य रहेगा. स्थितियां मिश्रित बनी रह सकती हैं. लोभ प्रलोभन और दबाव में न आएं. संकोच का भाव बना रहेगा.

Advertisement

नौकरी व्यवसाय- नीति नियम पालन करें. महत्वपूर्ण कार्यां में धैर्य दिखाएं. जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार रखें. व्यवस्था के अनुरूप चलें. कार्य व्यापार में निरंतरता रखें. रुटीन संवारें. मितभाषी बने रहें. सूझबूझ और सजगता बनाए रखें.

धन संपत्ति- सबके सहयोग से आगे बढ़ेंगे. धैर्य विश्वास से परिणाम पाएंगे. उद्योग व्यवसाय के आर्थिक प्रयास पूर्ववत् रहेंगे. अपरिचितों से दूरी रखेंगे. अफवाह से प्रभावित न हों. स्मार्ट डिले की नीति अमल में लाएं.

प्रेम मैत्री- प्रेम पक्ष साधारण रहेगा. वाणी व्यवहार में मधुरता रखेंगे. गरिमा गोपनीयता पर जोर रहेगा. परिजन सहयोगी होंगे. उचित अवसर की प्रतीक्षा करें. मन की बात सहजता से रखें. संबंधों मेंमंजस्य बढ़ाएं. सूचना की प्राप्ति संभव है. भावावेश में प्रतिक्रिया न दें. सबको साथ लेकर चलें.
 
स्वास्थ्य मनोबल- खानपान सात्विक रखेंगे. तैयारी पर जोर बढ़ाएंगे. अंधविश्वास से बचें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. योजनानुसार आगे बढ़ते रहें. अनुशासन रखें.

Advertisement

शुभ अंक : 3, 7 और 8

शुभ रंग : नीलम समान

आज का उपाय : महावीर हनुमानजी की पूजा वंदना करें. शनिदेव से संबंधित वस्तुओं का दान व प्रयोग बढ़ाएं. पीड़ित की सहायता करें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement