Mulank 9 Jyotish 18 april 2025 Numerology Prediction: मूलांक 9 वाले पद प्रतिष्ठा के संरक्षण में सफल रहेंगे, कार्यक्षेत्र में सहज परिणाम बनेंगे, जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारे

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 9, 18 april 2025: 9 मूलांक वालों के लिए आज का दिन सकारात्मकता को बनाकर रखने वाला हैं. वाणी व्यवहार प्रभावशाली रहेगा. व्यक्तिगत मामलों में उच्च परिणाम पाएंगे. कामकाज में सहज रहेंगे. रिश्तों में उत्साहित होंगे. योजनाओं में रुटीन स्थिति रहेगी. भावनात्मक मामले संवरेंगे. प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलने के योग हैं.

Advertisement
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 9 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 9 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

मूलांक 9: जिन लोगों का जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 है.

नंबर 9- 18 अप्रैल 2025  का मूलांक 9 और भाग्यांक 4 है. अंक 9 के लिए आज का दिन सकारात्मकता को बनाकर रखने वाला हैं. वाणी व्यवहार प्रभावशाली रहेगा. व्यक्तिगत मामलों में उच्च परिणाम पाएंगे. कामकाज में सहज रहेंगे. रिश्तों में उत्साहित होंगे. योजनाओं में रुटीन स्थिति रहेगी. भावनात्मक मामले संवरेंगे. प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलने के योग हैं. कार्य व्यापार पर स्पष्टता बढ़ाएंगे. कामकाज में फोकस रखेंगे. मंगल के अंक 9 के व्यक्ति सक्रिय शक्तिशाली और सूझबूझ वाले होते हैं. मौके का लाभ उठाते हैं. आज इन्हें कार्यगति में तेजी लाना है. लक्ष्य पर ध्यान देंगे. चर्चा संवाद में स्पष्टता रखेंगे. ऊर्जावान बने रहेंगे. प्रबंधन पर ध्यान देंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में रुटीन स्थिति बनी रहेगी. पद प्रतिष्ठा के संरक्षण में सफल रहेंगे. कार्यक्षेत्र में सहज परिणाम बनेंगे. आर्थिक मामले संवरेंगे. संपर्क संवाद बेहतर होगा. अधिकारियों से तालमेल बढ़ाएंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. साझीदारी में रुचि रखेंगे. सफलता प्रतिशत पूर्ववत् बना रहेगा.

पर्सनल लाइफ- करीबियों का सहयोग मिलेगा. परिजनों संग हर्ष आनंद से रहेंगे. भावनात्मक प्रयास पक्ष में बनेंगे. मनप्रसन्न बना रहेगा. समता सामंजस्यता और सहभागिता बढ़ाएंगे. विनम्रता से काम लेंगे. मित्रगण उत्साहित रहेंगे. फोकस बढ़ेगा. सबको जोड़कर आगे बढ़ेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- पहल पराक्रम का भाव रखेंगे. खानपान पर ध्यान देंगे. स्वास्थ्य संवार पाएगा. साज सज्जा बढ़ाएंगे. मनोबल ऊंचा बना रहेगा. आशंकाएं न रखें.

फेवरेट नंबर- 1 3 6 7 8 9

फेवरेट कलर्स- गेरुआ

एलर्ट्स- जिद में न आएं. नियम अनुशासन बढ़ाएं. अफवाहों को अनदेखा करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement