Mulank 2 Jyotish 13 august 2024 Numerology Prediction: मूलांक 2 वाले जानें क्या कहता है आज उनका अंकज्योतिष

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 2, 13 august 2024: 2 मूलांक वाले भाग्य से सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. कार्य व्यापार में इच्छित स्थिति बनी रहेगी. लाभ एवं विस्तार बेहतर बना रहेगा. सहज प्रयासों में सफलता पाएंगे. व्यक्तिगत विषयों में धैर्य बनाए रखेंगे. कार्य व्यापार में हितलाभ की प्रबलता रहेगी. सभी का साथ विश्वास उत्साह बढ़ाएगा. चर्चा संवाद में प्रभावी रहेंगे.

Advertisement
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 2 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 2 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मूलांक 2: जिन लोगों का जन्म 2, 20, 2  तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 है. 

नंबर 2- 13 अगस्त 2024 का मूलांक 4 और भाग्यांक 2 है. अंक 2 के लिए आज का दिन किस्मत की चमक को बढ़ाने वाला है. भाग्य से सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. कार्य व्यापार में इच्छित स्थिति बनी रहेगी. लाभ एवं विस्तार बेहतर बना रहेगा. सहज प्रयासों में सफलता पाएंगे. व्यक्तिगत विषयों में धैर्य बनाए रखेंगे. कार्य व्यापार में हितलाभ की प्रबलता रहेगी. सभी का साथ विश्वास उत्साह बढ़ाएगा. चर्चा संवाद में प्रभावी रहेंगे. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति संस्कारी होते हैं. मन की अधिक सुनते हैं. आज इन्हें पेशेवरता बढ़ाकर रखना है. करियर व्यापार संवारने पर जोर रखेंगे. घरेलु मामलों में सहजता रखेंगे. भ्रम भटकाव से बचें.

Advertisement

मनी मुद्रा- कार्यक्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन बनाए रखने की कोशिश होगी. लाभकारी मामलों पर फोकस बढ़ाएंगे. कारोबार में सक्रियता रहेगी. पेशेवर मामले संवार पाएंगे. लक्ष्यों को पूरा करेंगे. सबके हित का भाव रहेगा. व्यवस्था पर जोर देंगे. विश्वस्तों पर भरोसा बढ़ाएंगे. आकस्मिक उलपब्धि बन सकती है. निरंतरता बनाए रखें.

पर्सनल लाइफ- जरूरी बात कह सकेंगे. चर्चा संवाद में संकोच नहीं करेंगे. मन के मामलों में सहजता सरलता बढ़ाएंगे. व्यर्थ बातों को अनदेखा करेंगे. रिश्ते मजबूत बने रहेंगे. चर्चा में सफल होंगे. प्रियजनों के लिए प्रयास बढ़ाएंगे. जल्दबाजी न दिखाएं. निजी विषयों में रुचि रखें.

हेल्थ ऐंड लिविंग- चहुंओर आनंद का वातावरण रहेगा. प्रसन्नता से रहेंगे. सेहत अच्छी रहेगी. व्यक्तिगत विषयों में सक्रियता रखेंगे. साज सज्जा पर ध्यान देंगे. मनोबल बनाए रहेंगे.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 5 8 9  

फेवरेट कलर- पिंक

Advertisement

एलर्ट्स- बहकावे में न आएं. व्यर्थ वार्तालाप से दूरी रखें. अन्य की गलतियां क्षमा करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement