Mulank 1 Jyotish 15 april 2025 Numerology Prediction: निजी जीवन रहेगा सुखमय, जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारे

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 1, 15 april 2025: 1 मूलांक वालों के लिए आज का दिन पेशेवर पक्ष को श्रेष्ठतर बनाए रखने में सहयोगी है. कामकाजी जिम्मेदारियों को निभाने में आगे रहेंगे.

Advertisement
मूलांक मूलांक

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

मूलांक 1: जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 है.

नंबर 1
15 अप्रैल 2025 का मूलांक 6 और भाग्यांक 1 है. अंक 1 के लिए आज का दिन पेशेवर पक्ष को श्रेष्ठतर बनाए रखने में सहयोगी है. कामकाजी जिम्मेदारियों को निभाने में आगे रहेंगे. संबंध बनाए रखने का प्रयास होगा. समक्षकों का साथ समर्थन रहेगा. सहज सजगता से आगे बढ़ेंगे. संतुलित दिनचर्या रखेंगे. सबसे बनाकर चलेंगे. सक्रियता बनाए रखेंगे. अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. परिणामों से उत्साहित रहेंगे. निजी जीवन में सुख रहेगा. जीवनशैली प्रभावशाली रहेगी. सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति हर क्षेत्र में सर्वाच्च पदों तक पहुंचने की क्षमता रखते हैं. प्रखर विचार रखते हैं. आज इन्हें तेजगति बनाए रखना है. निजी मामले हल करने पर जोर रखेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- पेशेवर व्यवस्था उम्दा बनाए रखेंगे. आपसी सहभागिता बढ़ेगी. कार्य प्रदर्शन उच्च रहेगा. बड़ों से तालमेल बढ़ाएंगे. सभी का सहयोग पाएंगे. आर्थिक प्रयासों को गति देने की कोशिश होगी. वाणिज्यिक गतिविधियों में सहजता रहेगी. विनम्रता बनाए रहें. सबकी सुनकर मन की करने पर जोर रहेगा.

पर्सनल लाइफ- मन के मामलों में सकारात्मकता बनी रहेगी. प्रेम प्रसंग बेहतर रहेंगे. मनोभावों के प्रदर्शन में आगे रहेंगे. स्मरणीय पल साझा करेंगे. करीबियों का समर्थन मिलेगा. मित्र भरोसेमंद रहेंगे. परिवार में हर्ष आनंद बढ़ेगा. संबंधों में उत्साह रहेगा. रिश्ते मधुर रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- भेंटवार्ता सफल होगी. विभिन्न मामलों में हस्तक्षेप बढ़ाएंगे. जिम्मेदार बने रहेंगे. खानपान आकर्षक रहेगा. स्वास्थ्य संवार पाएगा. फोकस बनाए रखेंगे.

फेवरेट नंबर- 1 3 5 7 9

फेवरेट कलर- चेरी कलर

एलर्ट्स- जोखिम लेने से बचें. अन्य की निंदा त्यागें. रुटीन संवारें.  

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement