Advertisement

राशिफल

Weekly Rashifal: जन्माष्टमी के साथ शुरू नया सप्ताह, इन 3 राशियों पर मेहरबान रहेंगे कान्हा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • 1/13

जन्माष्टमी के साथ नए सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है. श्रीमद्भागवत पुराण के अनुसार, श्रीकृष्ण का जन्म भाद्र कृष्ण अष्टमी तिथि, बुधवार, रोहिणी नक्षत्र और वृष राशि में मध्य रात्रि को हुआ था. ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति इस बार भी लगभग ऐसी ही रहने वाली है, बस दिन सोमवार होगा. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, जन्माष्टमी के साथ शुरू हो रहा ये सप्ताह सिंह, तुला और कुंभ राशियों को ज्यादा लाभ देने वाला है.

  • 2/13

मेष- आर्थिक मजबूती के साथ लाभ के अवसरों को बढ़ाता आया सप्ताह सक्रियता बढ़ाएगा. प्रतिभा प्रदर्शन से सभी प्रभावित होंगे. मध्य में खर्च और निवेश बढ़ेगा. थोड़ा सावधानी रखें. उत्तरार्ध में इच्छित वस्तु प्राप्त हो सकती है. शुभ प्रस्ताव गति लेंगे. श्रेष्ठ कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. व्यवहार प्रभावशाली रहेगा. लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. मित्र साथ देंगे. प्रतिस्पर्धा में आगे रहेंगे.

  • 3/13

वृष- पेशेवरता के साथ सृजनात्मकता और सकारात्मकता बढ़ाता आया सप्ताह हितसंवर्धक है. श्रेष्ठ प्रयास फलेंगे. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. योग्यता और विश्वास से कार्य बनेंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. अवसरों का लाभ उठाएं. विरोधियों से सतर्क रहें. आशंकाओं में न पड़ें. महत्वपूर्ण कार्यों को गति मिलेगी. कामकाज पर फोकस बनाए रखेंगे. सक्रियता से काम लेंगे.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- साहस संपर्क के साथ निवेश के अवसरों को बढ़ाता आया सप्ताह लक्ष्योन्मुख बने रहने का है. सतर्कता से आगे बढ़ेंगे. मध्य से भाग्य की प्रबलता बढ़ेगी. क्षमता से बड़ा सोचेंगे. विभिन्न मोर्चों पर बेहतर करेंगे. कुटुम्ब से संबंध संवरेगा होगा. पद पदोन्नति के मौके बन सकते हैं. उत्तरार्ध में शुभ सूचना मिल सकती है. परिस्थितियों पर नियंत्रण बढ़ेगा. अधिकार बढ़ेंगे.

  • 5/13

कर्क- भाग्य और लाभ संवारता आया सप्ताह कार्य व्यापार के लिए शुभकारक है. आस्था विश्वास  को बल मिलेगा. यात्रा संभव है. उच्च शिक्षा में प्रभावी रहेंगे. मध्य से खर्च निवेश बढ़ेगा. कामकाजी विस्तार पर ध्यान देंगे. रिश्तों को प्राथमिकता में रखेंगे. नव अवसर सृजित होंगे. मित्र हितकर रहेंगे. शुभ सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा. वाणी व्यवहार पर नियंत्रण रखें.

  • 6/13

सिंह- कार्य व्यापार में फोकस बढ़ाता आया सप्ताह उद्यमशीलता को बढ़ाने वाला है. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. अवसरों को भुनाने पर जोर रहेगा. नए लोगों से सहज रहेंगे. सृजनात्मकता बढ़ेगी. महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्वार्ध में कर लेने का प्रयास करें. उत्तरार्ध में बजट से चलना बेहतर होगा. सत्ता पक्ष से समर्थन पाएंगे. पेशेवरता से सभी प्रभावित होंगे. चर्चाओं में प्रभावी रहेंगे.

Advertisement
  • 7/13

कन्या- भाग्यवर्धक समय है. अवसरों के दोहन की सोच रखेंगे. यात्रा की संभावना है. सफलता का प्रतिशत उम्मीद से अच्छा रहेगा. योग्यता को बल मिलेगा. वाणी व्यवहार पर नियंत्रण रखेंगे. व्यापार में सफलता पाएंगे. निवेश के प्रति सजगता रखें. रिश्तों में अनबन हो सकती है. सभी से तालमेल बनाए रखें. वरिष्ठ सहयोगी होंगे. टीम वर्क से लाभ होगा. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. तैयारी के साथ आगे बढ़ेंगे. आर्थिक मौके भुनाएं.

  • 8/13

तुला- कार्य व्यापार पर फोकस बनाए रखने का संकेतक सप्ताह है. साधारण शुरूआत रहेगी. स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ाएंगे. मध्य से परिस्थितियों में तेज सकारात्मक बदलाव आएगा. व्यक्तिगत प्रयासों में आगे रहेंगे. परीक्षा प्रतियोगिता में अच्छा करेंगे. कार्य व्यापार में सभी से बनाकर चलें. संबंधों  को महत्व देंगे. पद पदोन्नति के मौके बढ़ेंगे. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे.

  • 9/13

वृश्चिक- लक्ष्य पर फोकस बढ़ाने का समय है. बडे़ प्रयासों की गति बढ़ेगी. सभी का सहयोग पाएंगे. लाभ और व्यापार में अनुकूलता रहेगी. करीबियों से प्रेम और विश्वास बढ़ाने पर जोर देंगे. साझा कोशिशें सफल होंगी. संपर्क संवाद बेहतर होगा. प्रतियोगिता में अच्छा करेंगे. मित्र संबंध प्रगाढ़ होंगे. शुरूआत साधारण रहेगी. उत्तरार्ध अपेक्षा से श्रेष्ठ परिणामों का साक्षी बन सकता है.

Advertisement
  • 10/13

धनु- कार्यगत सजगता का संकेतक सप्ताह भाग्य से श्रेष्ठ परिणामों को देने वाला है. शुरूआत में सावधान रहें. उत्साह और उतावलेपन से बचें. नए लोगों से चर्चा में सतर्कता रखें. निजी मामलों में धैर्य और सामंजस्य बढ़ाएं. भवन वाहन के मामलों में गति आएगी. महत्वपूर्ण कार्यों को मध्य में ज्यादा बेहतर कर पाएंगे. साझा प्रयास फलेंगे. उत्तरार्ध में खानपान का ध्यान रखें. जल्दबाजी से बचें.

  • 11/13

मकर- मित्रों में प्रेम और विश्वास बढ़ाता आया सप्ताह लो प्रोफाइल रहकर कार्य करने पर जोर देने वाला है. शुरूआत अच्छी रहेगी. मध्य से परिस्थितियों पर नियंत्रण बढ़़ाएं. परीक्षा प्रतियोगिता में अच्छा करेंगे. प्रियजन से मुलाकात संभव है. अवसरों का लाभ उठाएं. साहस पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा. शुभ सूचना संभव है. सप्ताहांत में साथी साझीदारों से तालमेल बढ़ेगा. प्रबंधन से लाभ होगा.

  • 12/13

कुंभ- सामन्जस्य बढ़ाने की सलाह संग आया सप्ताह सामान्य फलकारक है. आर्थिक मामलों में बेहतर बने रहेंगे. लक्ष्य के प्रति फोकस रखेंगे. तेज गति से काम लेंगे. मध्य में मित्रों के सहयोग से उत्साहित रहेंगे. उत्तरार्ध में विपक्ष सकिय्रता दिखा सकता है. विवाद टालें. लोकप्रियता में वृद्धि होगी. सृजनात्मकता बढ़त पर रहेगी. परिजनों का सहयोग मिलेगा. मूल्यवान वस्तुओं के संग्रह में रुचि ले सकते हैं. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. भावना पर अंकुश रखें.

  • 13/13

मीन- सभी से बेहतर संबंधों का संकेतक सप्ताह है. साहस और संपर्क बढ़ा हुआ रहेगा. पेशेवरता पर जोर रहेगा. विपक्ष शांत रहेगा. निजी जीवन में सुख सौख्य बढ़ेगा. दूर देश के मामलों में गति आएगी. समय प्रबंधन पर जोर देंगे. सामाजिक कार्यों में आगे रहेंगे. करीबियों का सहयोग मिलेगा. लेनदेन में सतर्कता बनाए रखें. विरोधी परास्त होगे. महत्वपूर्ण कार्यों को उत्तरार्ध में पूरा करें.

Advertisement
Advertisement