हर राशि की कुछ मित्र राशि और कुछ शत्रु राशि होती है. किस व्यक्ति के साथ आपकी दोस्ती अच्छी रहेगी और किस राशि के लोगों के साथ आपकी बिल्कुल नहीं पटेगी, इस बात की जानकारी ज्योतिष से मिल सकती है. आइए जानते हैं राशि के अनुसार मित्र और शत्रु राशि के बारे में.
मेष- आपके लिए कर्क, सिंह, धनु और तुला मित्र राशियां हैं जबकि मिथुन और कन्या शत्रु राशियां हैं.
वृष- आपके लिए कन्या, मकर और कुम्भ राशियां मित्र हैं, धनु और वृश्चिक राशि शत्रु राशियां हैं.
मिथुन- आपके लिए कन्या, तुला और कुम्भ सबसे अच्छी मित्र राशियां हैं जबकि, मेष, कर्क, वृश्चिक शत्रु राशियां हैं.
कर्क- आपके लिए तुला, वृश्चिक, मीन और कुम्भ मित्र हैं, जबकि सिंह, मिथुन और कन्या शत्रु राशियां हैं.
सिंह- आपके लिए मेष, वृश्चिक और धनु मित्र हैं, जबकि तुला और मकर शत्रु राशियां हैं.
कन्या- आपके लिए वृष, कुम्भ और मकर मित्र राशियां हैं, जबकि धनु, मेष और कर्क परम शत्रु हैं.
तुला- आपके लिए मिथुन, कर्क और कुम्भ अच्छी मित्र राशि साबित होंगी वहीं धनु और मीन राशि वालों से आपकी बिल्कुल नहीं पटेगी.
वृश्चिक- आपके लिए सिंह, कर्क और मीन अच्छी राशियां हैं, जबकि मकर, मिथुन और कन्या अशुभ हैं.
धनु- आपके लिए मेष, सिंह और मीन उत्तम मित्र हैं, जबकि वृष और तुला शत्रु राशियां हैं.
मकर- आपके लिए वृष, कन्या और कुम्भ राशी मित्र हैं, जबकि सिंह, वृश्चिक और मीन राशियां शत्रु.
कुम्भ- आपके लिए मिथुन, वृष और कुम्भ मित्र राशियां हैं, जबकि सिंह, धनु और मीन शत्रु राशियां हैं.
मीन- आपके लिए कर्क, धनु और वृश्चिक मित्र हैं, जबकि वृष, तुला और कुम्भ शत्रु राशियां हैं.