Advertisement

धर्म

जीवन में बढ़ गया है तनाव तो अपनाएं ये ज्योतिषीय उपाय

aajtak.in
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • 1/7

अक्सर चन्द्रमा या बुध के कमजोर होने पर व्यक्ति को तनाव घेरने लगता है. वहीं कर्क, वृश्चिक, मीन और कुंभ राशि के जातकों को तनाव की वजह से सेहत से जुड़ी चिंता सताने लगती है. अगर आपकी लाइफ में भी तनाव जरूरत से ज्यादा बढ़ गया है तो ये ज्योतिषीय उपाय आपकी मदद कर सकते हैं.  

  • 2/7

अगर तनाव वैवाहिक जीवन को लेकर हो तो-
- आम तौर पर शुक्र के कमजोर होने पर वैवाहिक जीवन को लेकर तनाव ज्यादा होता है.
- वृषभ, कन्या, मकर और कर्क राशि वालों को वैवाहिक जीवन की चिंता ज्यादा होती है.
उपाय-
- काले रंग का प्रयोग कम से कम करें.
- शिवलिंग पर नित्य प्रातः जल अर्पित करें.
- बहुत ज्यादा तीखा खाना न खाएं.

  • 3/7

अगर तनाव संतान या उसके जीवन को लेकर हो तो-
- बृहस्पति और राहु का सम्बन्ध होने से या बृहस्पति के कमजोर होने पर तनाव होता है.
- मेष,सिंह,धनु और मकर राशि वालों को संतान को लेकर चिंता ज्यादा होती है.

उपाय-
- चीज़ों को लेकर क्रोध न करें, घर में शांति बनाए रखें.
- हनुमान जी की उपासना करें.
- पीले रंग का खूब प्रयोग करें.

Advertisement
  • 4/7

अगर तनाव संपत्ति को लेकर हो तो-
- मंगल कमजोर हो या मंगल प्रधान राशि हो तो सम्पत्ति को लेकर तनाव होता है.
- ऐसा मेष,वृषभ,सिंह,वृश्चिक,और मीन राशि वालों को ज्यादा होता है.

उपाय-
- धैर्य रखें,जल्दबाजी में काफी नुकसान हो सकता है.
- मंगलवार को नमक का सेवन बंद कर दें.
- रोज शाम को संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करें.

  • 5/7

अगर तनाव विवाह होने को लेकर हो तो-
- शुक्र और बृहस्पति की कमजोर स्थिति के कारण विवाह होने को लेकर तनाव होता है.
- मेष,मिथुन,कन्या,तुला और धनु राशि वालों को ऐसा तनाव ज्यादा होता है.
उपाय-
- भगवान सूर्य को हल्दी मिलाकर जल अर्पित करें .
- देवी के कात्यायनी स्वरुप की उपासना करें .
- खट्टी और तीखी चीजें न खाएं.

  • 6/7

अगर तनाव प्रेम को लेकर हो तो-
- चन्द्रमा और शुक्र कमजोर हो या जल तत्त्व की मात्र संतुलित न हो तो ये तनाव होता है.
- मिथुन, तुला, कुम्भ, कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों को प्रेम को लेकर चिंताएं ज्यादा होती हैं.

उपाय-
- प्रेम को लेकर उतावलापन मत दिखाएं, क्रोध न करें.
- राधा कृष्ण की संयुक्त उपासना करें.
- मधुराष्टक का पाठ जरूर करें.
(Getty Images)

Advertisement
  • 7/7

अगर तनाव धन को लेकर हो तो-
- पंचम या छठवे भाव का स्वामी कमजोर हो या वायु तत्व की मात्रा सही न हो तो इस तरह का तनाव होता है.
- वृषभ,कन्या,मकर,तुला,वृश्चिक और धनु राशि वालों को ये चिंता ज्यादा होती है.
 
उपाय-
- गुलाबी रंग के कमल पर बैठी हुई लक्ष्मी जी का चित्र लगाएं.
- नित्य प्रातः उनको इत्र अर्पित करें.
- इसके बाद उनको केवल मिसरी का भोग लगाएं.

Advertisement
Advertisement