Advertisement

धर्म

सपने में आ रहे पूर्वज? पितृ पक्ष में आने के हो सकते हैं ये संकेत

aajtak.in
  • 19 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST
  • 1/6

माना जाता है कि श्राद्ध पक्ष में हमारे पूर्वज धरती पर हमें आशीर्वाद देने आते हैं. इस दौरान कई लोगों को अपने पू्र्वजों के आसपास होने का आभास होता है. कई लोग अपने सपने में पूर्वजों को देखते हैं. आइए जानते हैं श्राद्ध पक्ष में पूर्वजों का सपने में आना किन बातों का संकेत हो सकता है.

  • 2/6

आशीर्वाद देने के लिए
पंडितों का मानना है कि श्राद्ध पक्ष में दान-पुण्य से प्रसन्न होकर पूर्वज सपने में आशीर्वाद देने के लिए आते हैं. उनका आना इस बात का संकेत है कि उन्होंने आपके श्राद्ध को ग्रहण कर लिया है. सपने में आकर पूर्वज आपको सम्‍पन्‍न और सफलता का आशीर्वाद देते हैं.

  • 3/6

दान की वस्तु के लिए
अक्सर लोगों को सपने में आकर पूर्वज कोई वस्तु मांगते दिखते हैं. अगर उनके पैरों में जूते-चप्‍पल नहीं हैं या फिर वह भूखे हैं तो वो आपको कोई संकेत दे रहे हैं. पंडितों के अनुसार पूर्वजों द्वारा मांगी गई वस्तु का पूरी श्रद्धा से दान करना चाहिए.

Advertisement
  • 4/6

गरुड़ पुराण के अनुसार
गरुड़ पुराण में कहा गया है कि किसी मृत परिजन के सपने में आने का अर्थ है कि उनकी आत्‍मा अब भी भटक रही है. आत्‍मा की शांति के लिए घर में रामायण या गीता का पाठ करें. ऐसा करने से आपके पूर्वजों की आत्‍मा को शांति मिलेगी.

  • 5/6

परिवार से मोह
कई लोगों के सपने में उनके पूर्वज आपको हमेशा घर के पास दिखाई देते हैं. ये इस बात का संकेत हो सकता है कि उनका परिवार के लिए मोह खत्म नहीं हुआ है. पंडितों के अनुसार ऐसा आभास होने पर गाय को रोजाना दो रोटी खिलानी चाहिए. अमावस्‍या के दिन भोग लगाना चाहिए. इससे पितरों का आशीर्वाद बना रहता है.

  • 6/6

ये भी संकेत देते हैं पूर्वज
मान्‍यता है कि पितृ पक्ष में पूर्वज धरती पर आकर परिवार को देखकर प्रसन्‍न होते हैं और उन्हें अपना आशीर्वाद देकर जाते हैं. सपने में अगर किसी परिजन की मृत्यु दिखाई दे तो माना जाता है कि आने वाले वक्‍त में आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement