नाग पंचमी का त्योहार श्रावण शुक्ल पंचमी तिथि को मनाया जाता मनाया जाता है. इस तिथि को भगवान शिव के आभूषण नागों की पूजा की जाती है. नागों की पूजा कर आध्यात्मिक शक्ति, सिद्धि और अपार धन की प्राप्ति की जा सकती है. अगर कुंडली में राहु-केतु की स्थिति ठीक न हो तो भी इस दिन विशेष पूजा से लाभ पाया जा सकता है. इस बार नागपंचमी का पर्व 25 जुलाई को मनाया जाएगा. ज्योतिषविदों की मानें तो सिंह, कन्या और धनु राशि वालों के लिए नाग पंचमी काफी शुभ रहने वाली है.
मेष- नाग पंचमी पर भगवान शिव और नाग देवता की पूजा करने से कुंडली में धन
की स्थिति सुधर सकती है. सेहत को लेकर लंबे समय से परेशान लोगों को राहत
मिल सकती है. इस दिन आपका शुभ रंग सुनहरा और भाग्य प्रतिशत 65 रहेगा.
वृषभ-
नौकरी और व्यापार से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी. परिवार में खुशहाली आएंगी.
किसी महिला से विशेष सहयोग मिल सकता है. इस दिन आपका शुभ रंग सफेद और
भाग्य प्रतिशत 75 रहेगा.
मिथुन- मिथुन राशि वालों को थोड़ा सावधान
रहने की जरूरत है. कोई महत्वपूर्ण कार्य बिगड़ सकता है. काम का दबाव बढ़ने
से तनाव हो सकता है. नाग पंचमी पर पीपल के नीचे दीपक जरूर जलाएं. इस दिन
आपका शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 60 रहेगा.
कर्क- नौकरी में नई
जिम्मेदारियां मिल सकती है. प्रमोशन मिल सकता है. विवाह के मामलों में बात
बन सकती है. इस दिन आपका शुभ रंग गुलाबी और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.
सिंह-
सेहत से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी. घर में व्यस्तता रहेगी. धन से जुड़ी
समस्याएं भी दूर होंगी. कर्ज दिया हुआ रुपया वापस मिलेगा. इस दिन आपका शुभ
रंग आसमानी और भाग्य प्रतिशत 80 रहेगा.
कन्या- विवाह और प्रेम से
जुड़ी समस्याएं हल होंगी. व्यापार और नौकरी में तरक्की के नए रास्ते
खुलेंगे. धन लाभ के योग भी बन रहे हैं. इस दिन आपका शुभ रंग हरा और भाग्य
प्रतिशत 90 रहेगा.
तुला- भाग-दौड़ के बीच दिन काफी व्यस्त रहेगा.
नौकरी में तनाव बढ़ सकता है. हालांकि किसी नए कार्य में हाथ डालने के लिए
यह शुभ समय है. इस दिन आपका शुभ रंग आसमानी और भाग्य प्रतिशत 60 रहेगा.
वृश्चिक-
नौकरी और व्यापार में अचानक नए और बड़े अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. धन
के योग हैं, लेकिन खर्चे भी बढ़ेंगे. इस दिन आपका भी शुभ रंग आसमानी और
भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.
धनु- करियर के मामले में बड़ा परिवर्तन
देखने को मिल सकता है. धन की स्थिति में सुधार होगा. वाद-विवाद हल होते नजर
आएंगे. इस दिन आपका शुभ रंग सफेद और भाग्य प्रतिशत 80 रहेगा.
मकर-
लंबे समय से अटके महत्वपूर्ण कार्य इस घड़ी में पूरे किए जा सकते हैं.
करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं. बड़ों की सलाह लेकर काम करने से लाभ
होगा. इस दिन आपका शुभ रंग बैंगनी और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.
कुंभ-
व्यर्थ में चिंता ना करें. करियर में लापरवाही करने का बुरा परिणाम मिल
सकता है. नाग पंचमी पर जरूरतमंदों को सिक्कों का दान करें. इस दिन आपका शुभ
रंग क्रीम और भाग्य प्रतिशत 60 रहेगा.
मीन- घर में मंगलकारी कार्य
संपन्न होंगे. रिश्तों से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी. किसी सम्मानित व्यक्ति
से मुलाकात ह सकती है. इस दिन आपका शुभ रंग नीला और भाग्य प्रतिशत 70
रहेगा.