Advertisement

धर्म

नाम का पहला अक्षर A है तो जानें स्वभाव की खास बातें

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 26 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST
  • 1/15

आपने कई बार ज्योतिषशास्त्र और हस्तरेखा विज्ञान के बारे में पढ़ा-सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने अपने नाम पर गौर किया है? कई प्रसिद्ध अभिनेताओं, लेखकों और संगीतकारों ने सफलता पाने के लिए अपना नाम बदला. हर व्यक्ति पर उसके नाम का भी प्रभाव जरूर पड़ता है क्योंकि हर अक्षर की अपनी ऊर्जा और उससे जुड़े गुण होते हैं.

  • 2/15

आपका नाम किस अक्षर से शुरू होता है, इसका आपके स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ पता चलता है. कुछ अक्षरों को प्रभावशाली माना जाता है जैसे- A, J, O और S. आइए जानते हैं जिन लोगों का नाम A लेटर से शुरू होता है, उनका स्वभाव और व्यक्तित्व कैसा होता है...

  • 3/15

अंकज्योतिष में अक्षर ए को नंबर 1 से जोड़कर देखा जाता है. ये काफी प्रभावशाली शख्सियत के मालिक होते हैं. ये दूसरों के सामने अपने मनमुताबिक अपनी छवि गढ़ने में सक्षम होते हैं.

Advertisement
  • 4/15

A अक्षर सबसे प्रभावशाली अक्षर माना जाता है और अगर आपका नाम इसी अक्षर से शुरू होते है तो इसका मतलब है कि आप काफी दृढ़ प्रतिज्ञ और साहसी किस्म के व्यक्ति हैं. आपके अंदर आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा होता है और आप अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद करते हैं.

  • 5/15

A अक्षर से नाम वाले लोग जिंदगी में हर जगह आगे रहने की इच्छा रखते हैं. ये बहुत ही महात्वाकांक्षी होते हैं और नेतृत्व करना इन्हें पसंद होता है. ए अक्षर कई बार एग्रेसिव, एडवेंचरस का भी प्रतीक होता है.

  • 6/15

कई लोगों को आप रूड और ईगो वाले शख्स लग सकते हैं. आपको पता होता है कि आपको अपनी लाइफ में क्या चाहिए और इसीलिए आप इसे दूसरों से शेयर करने में यकीन नहीं रखते हैं.

Advertisement
  • 7/15

A अक्षर नाम वाले लोग काफी इंटेलिजेंट, स्मार्ट होते हैं और इनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी अच्छा होता है. आप व्यावहारिक सोच वाले व्यक्ति हैं इसलिए आपके निर्णय अधिकतर सही साबित होते हैं.

  • 8/15

A अक्षर से नाम वाले कम रोमांटिक होते हैं. इन्हें सीरियस रिलेशनशिप पसंद होती हैं और ये जिस शख्स से प्यार करते हैं, उसे हमेशा खुश रखने की कोशिश करते हैं.

  • 9/15

हालांकि ये पब्लिक प्लेस में प्यार दिखाने में सहज नहीं होते हैं और अपनी प्यार को घर पर या एकांत के क्षणों में ही जाहिर करते हैं.

Advertisement
  • 10/15

अगर किसी के नाम में 3 या उससे ज्यादा ए हैं तो उनके अंदर सेल्फिशनेस हो सकती है. ये अक्सर खुद को ही सही मानते हैं और कई बार अपने रुख को लेकर अड़ियल भी हो जाते हैं.

  • 11/15

ऐसे लोग बहुत रोमांटिक किस्म के इंसान नहीं होते हैं बल्कि प्रैक्टिकली ज्यादा सोचते हैं. आप अपने लिए जो भी लक्ष्य निर्धारित करते हैं, उसे पाकर रहते हैं. आप थोड़े से बेसब्र होते हैं और आपके अंदर धैर्य की थोड़ी सी कमी होती है. अगर लोग आपके सामने उदारता और विनम्रता से पेश आएं तो भी आप बहुत तेजी से रिऐक्ट नहीं करते हैं.

  • 12/15

ए अक्षर नाम वाले लोग अपनी पढ़ाई और काम को लेकर बेहद प्रतिबद्ध होते हैं. ये आत्मनिर्भर और स्वतंत्र किस्म के होते हैं.

  • 13/15

A अक्षर वालों को अगर कोई आसानी से बेवकूफ नहीं बना सकता है. ये परिस्थितियों और व्यक्तित्व के पारखी होते हैं.

  • 14/15

इस अक्षर से नाम वाले लोग आकर्षक, ओपन माइंडेड, गंभीर व्यक्तित्व वाले होते हैं. इनके लिए फिजिकल अपीयरेंस मायने रखती है.

  • 15/15

इनकी लाइफ पर कोई और कंट्रोल करे, ये इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement