Vastu Tips: आज के वक्त में हर व्यक्ति अमीर बनना चाहता है. चाहे कोई आम आदमी हो या कोई बड़ा व्यापारी, सभी लोग पैसा वाला बनने का सपना देखते हैं. इन्हीं सब चीजों को ठीक करने के लिए व्यक्ति वास्तु शास्त्र से जुड़े उपाय करता है. (Photo: Pixabay)
वास्तु शास्त्र में व्यापारियों के बिजनेस के लिए भी कई सकारात्मक उपायों का जिक्र किया गया है. तो चलिए जानते हैं खास और शुभ उपायों के बारे में. (Photo: AI Generated)
यदि आप व्यापार से जुड़े हैं, तो अपने घर और कार्यस्थल की पश्चिम दिशा को हमेशा वास्तु-दोष रहित रखना बेहद जरूरी है. वास्तु के अनुसार यह दिशा इच्छा-पूर्ति और लाभ का प्रतिनिधित्व करती है. (Photo: Pixabay)
पश्चिम दिशा का किसी भी तरह का दोष आपके मुनाफे को कम कर सकता है. गलत निर्णय करा सकता है और कई बार आपको लागत के बराबर या उससे कम पर सौदे करने की स्थिति में ला सकता है. (Photo: Pixabay)
इसके अलावा, पश्चिम दिशा में टॉयलेट, लाल या हरे रंग का प्रयोग, या इस दिशा में तांबे और स्टील की अधिकता आपकी प्राप्तियों में बाधा उत्पन्न करती है. भले ही व्यापार चलता रहे और अवसर मिलते रहें, परंतु मुनाफा हाथ नहीं लग पाएगा. (Photo: AI Generated)
इतना ही नहीं, कई व्यापारी लगातार नुकसान झेलते हैं, जिसका कारण प्रायः यही वास्तु-दोष होता है. इस दिशा में सफेद रंग सबसे शुभ माना गया है. (Photo: Pixabay)
इसके अलावा, पश्चिम दिशा के लिए पीले, नीले और काले रंग भी ठीक रहते हैं. पश्चिम दिशा में रसोई होना वास्तु दोष नहीं है, लेकिन उसका स्लैब पीले पत्थर का होना आवश्यक है. पीली स्लैब वाली रसोई इस दिशा में सकारात्मक फल देती है और व्यापार में लाभ बढ़ाती है. (Photo: Pixabay)