Advertisement

धर्म

ये हैं भारत की 5 सबसे बड़ी मस्जिदें, अयोध्या वाली कितनी होगी खास?

aajtak.in
  • 13 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • 1/6

सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अपने अंतिम फैसले में अयोध्या की विवादित जमीन पर राम मंदिर बनाने का आदेश दिया है. वहीं, मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या में पांच एकड़ जमीन अलग से देने का भी ऐलान किया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों में मस्जिद को लेकर जिज्ञासा पैदा हो गई है कि यह मस्जिद कितनी खास और कैसी होगी. आइए इसी कड़ी में आपको देश की 5 सबसे बड़ी मस्जिदों के बारे में बताते हैं.

  • 2/6

जामा मस्जिद, पुरानी दिल्‍ली-
दिल्ली की जामा मस्जिद भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक है. इस आलीशान मस्जिद को शाहजहां ने बनवाया था. इस विशाल मस्जिद का निर्माण 1650 से 1656 तक हुआ. इस मस्जिद में एक साथ करीब 25,000 हजार लोग नमाज पढ़ सकते हैं.

  • 3/6

ताज-उल-मस्जिद, भोपाल-
भोपाल की ताज-उल-मस्जिद भारत की सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक है. इस आलीशान मस्जिद की संरचना बेहद आकर्षक और भव्य है. यह मस्जिद करीब 5.68 एकड़ जमीन पर बनाई गई है.

Advertisement
  • 4/6

शाहरे मुबारक मस्जिद, कोझिकोड-
केरल के कोझिकोड में स्थित शाहरे मुबारक मस्जिद भी देश की सबसे आकर्षक और बड़ी मस्जिदों में शुमार है. साल 2011 की एक रिपोर्ट में इसे भारत की सबसे बड़ी मस्जिद माना गया था. करीब 12 एकड़ में बनी इस मस्जिद में एक साथ 25,000 लोग नमाज पढ़ सकते हैं.

  • 5/6

मक्का मस्जिद, हैदराबाद-
1694 में बनी हैदराबाद की मक्का मस्जिद अपनी विशाल मीनारों के लिए भी काफी प्रसिद्ध है. इसकी मीनारें 75 फीट ऊंची हैं. मस्जिद में एक साथ करीब 10,000 लोग एक वक्त में नमाज पढ़ सकते हैं.

  • 6/6

जामिया मस्जिद, श्रीनगर-
श्रीनगर में स्थित जामिया मस्जिद देश की 5 सबसे बड़ी मस्जिदों में गिनी जाती है. ईद के मौके पर यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ने आते हैं. इस मस्जिद में एक साथ करीब 33,000 लोग नमाज पढ़ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement