आज करवा चौथ के मौके पर देशभर की सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए दिनभर निर्जला व्रत रख रही हैं और अब बेसब्री से चाँद का इंतजार कर रही हैं. न्यूज़ बुलेटिन के अनुसार, देशभर में चंद्रमा शाम 7:30 बजे से लेकर रात 9:00 बजे के बीच दिखाई देगा. यह त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. व्रती महिलाएं शाम को करवा माता की पूजा और कथा के बाद, चंद्रमा को अर्घ्य देकर और पति के हाथ से जल ग्रहण कर अपना व्रत पूरा करती हैं