महाकुंभ के आखिरी स्नान को देखते हुए प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हो रहे हैं. वहां 25 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया है. रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई है, जबकि 41 दिनों में 6 करोड़ 74 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. महाशिवरात्री के अमृत स्नान के लिए तीन दिन बाकी हैं.