शनि की साढ़े साती और ढैय्या से पीड़ित जातकों को साल के आखिरी चंद्रग्रहण से विशेष राहत मिलेगी. ज्योतिषियों ने कुंभ राशि वालों को शनिदेव मंदिर में तेल अभिषेक और भंडारा करने की सलाह दी. ग्रहण के बाद घर और मंदिर की शुद्धि, वस्त्रों का त्याग और इष्ट देव की पूजा भी आवश्यक है.