Weekly Rashifal: जुलाई का नया सप्ताह आज से शुरू हो रहा है. ये सप्ताह 29 जुलाई से 4 अगस्त तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास रहेगा क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत सावन के दूसरे सोमवार, शिवरात्रि, प्रदोष व्रत और समापन हरियाली अमावस्या से होगा. इस सप्ताह मेष, वृषभ, सिंह, तुला और मीन में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
1. मेष- मेष राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह लाभदायक साबित होगा. सभी कार्यों में सफलता पाने में कामयाब रहेंगे. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. आपकी मधुर वाणी बिगड़े काम बनाने में मददगार साबित होगी. सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहेगा.
2. वृष- इस सप्ताह वृषभ वालों को कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. सारी गलतफहमियां दूर होंगी. कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. सभी कामनाएं पूरी होंगी.
3. मिथुन- मिथुन वाले इस सप्ताह थोड़ा उतार चढ़ाव देखेंगे. कार्यक्षेत्र में कामकाज का बोझ बना रहेगा. किसी पर भरोसा न करें. सेहत का ध्यान रखें. साथ ही आर्थिक समस्या हो सकती है.
4. कर्क- सप्ताह की शुरुआत में कामकाज के सिलसिले में लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है. कोई बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है. सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह मिला-जुला साबित होगा.
5. सिंह- सिंह वालों के लिए यह सप्ताह शुभता लेकर आएगा. मनचाहा सपना पूरा होगा. प्रेम सबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. यह सप्ताह लकी साबित होगा. कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. आर्थिक लाभ हो सकता है.
6. कन्या- कन्या राशि के लिए यह सप्ताह थोड़ा भाग-दौड़ वाला रहेगा. कामकाज में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक मामलों में लाभ होगा. व्यापार में मनचाहा लाभ होगा.
7. तुला- यह सप्ताह आपके लिए फलदायी रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा है. व्यापार के सिलसिले में किए गए प्रयास सफल होंगे. आपको खूब मेहनत करनी होगी.
8. वृश्चिक- यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप अपने काम और परिवार के बीच में तालमेल बनाकर रखेंगे. आपको नए-नए ऑफर मिल सकते हैं. इनकम में बढ़ोतरी होगी.
9. धनु- धनु वालों को इस सप्ताह सोच समझकर कदम रखना होगा. आर्थिक क्षेत्र में सोच समझकर धन निवेश करें. ठगों से सावधान रहें. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. छोटे विवादों से बचकर रहें.
10. मकर- मकर वालों को इस सप्ताह सहयोगियों का साथ प्राप्त होगा. कारोबार में कोई गलती न करें. वाणी पर संयम रखें वरना बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं.
11. कुंभ- सप्ताह की शुरुआत में रुका हुआ काम पूरा हो जाएगा. पारिवारिक मामलों को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी. सेहत अच्छी रहेगी. सम्मान प्राप्त होगा.
12. मीन- यह सप्ताह मीन वालों के लिए अत्यंत शुभ है. आपको कामयाबी और लाभ होगा. करियर और कारोबार में उन्नति के योग बनेंगे. आय के नए स्रोत बनेंगे. कार्य करने से आपको मनचाहा लाभ होगा.
aajtak.in