Weekly Rashifal: सकट चौथ से शुरू हो रहा है जनवरी का आखिरी सप्ताह, ये राशियां पाएंगी लाभ

Weekly Rashifal: जनवरी का पांचवा सप्ताह आज से शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 29 जनवरी से 4 फरवरी तक रहने वाला है. इस सप्ताह में कई राशियों को आर्थिक लाभ होगा और कुछ राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए आने वाला ये नया सप्ताह कैसा रहने वाला है. 

Advertisement
साप्ताहिक राशिफल साप्ताहिक राशिफल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

Weekly Rashifal: जनवरी का पांचवा सप्ताह आज से शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 29 जनवरी से 4 फरवरी तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास रहेगा क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत सकट चौथ से होने जा रही है. इस सप्ताह वृष, कर्क, कन्या और तुला में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है. 

Advertisement

1. मेष- मेष राशि वालों के लिए पहले की तुलना में ये सप्ताह बेहतर रहने वाला है. काम और व्यस्तता बहुत बढ़ी रहेगी. ऑफिस के काम से भी और पारिवारिक कार्यों से भी काम का बोझ ज्यादा रहेगा. धन की स्थिति इस सप्ताह अच्छी रहेगी. कोई प्रॉपर्टी संपत्ति भी खरीद सकते हैं. यात्रा भी हो सकती है. 

2. वृष- सप्ताह की शुरुआत में तनाव थोड़ा रहेगा. धन और काम की स्थिति अच्छी रहेगी. बड़ी रुकावट बड़ी बाधा इस सप्ताह दूर होगी. इस सप्ताह थोड़ा सेहत का ख्याल रखना होगा. विवाह के लिए इ समय आपको प्रयत्न करना होगा. मुश्किल काम रुके हुए हैं उन्हें निपटाने का प्रयास करें. 

3. मिथुन- इस सप्ताह पारिवारिक समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं. संतान और जीवनसाथी को लेकर परेशानी आ सकती हैं. करियर का मामला बेहतर बना रहेगा. धन की स्थितियां बेहतर बनी रहेंगी. संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा सा इंतजार करें. कोई बड़ा कार्य करने में जल्दबाजी ना करें. 

Advertisement

4. कर्क- कर्क राशि वालों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है. रुके हुए काम पूरे होंगे, पर थोड़ा तनाव रह सकता है. स्वास्थ्य की समस्या तथा दुर्घटनाओं से बचाव करें. सप्ताह के मध्य में पारिवारिक विवादों का ध्यान रखें.

5. सिंह-  सप्ताह की शुरुआत से स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा. करियर और परिवार की स्थिति ठीक बनी रहेगी. संपत्ति और निवेश के मामलों में सावधानी रखें. व्यर्थ के विवाद और खराब स्वभाव से बचाव करें.

6. कन्या- सप्ताह की शुरुआत में संतान पक्ष की चिंता हो सकती है. हालांकि धन और करियर की स्थिति कुल मिलाकर ठीक रहेगी. स्थान परिवर्तन और संपत्ति क्रय की योजना बना सकते हैं. सप्ताह के अंत में किसी मनोरंजक कार्य में व्यस्त रहेंगे.

7. तुला- तुला राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह अच्छा परिणाम लेकर आएगा. तुला राशि वालों को इस सप्ताह लेनदेन में मुनाफा होगा. कार्यक्षेत्र में पद में वृद्धि होगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. 

8. वृश्चिक- नए लोगों से सहजता रखें. खर्च पर अंकुश बढ़ाएं. परिवार के प्रति रुझान बढ़ेगा. जीवन साथी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा. सेवा और सत्कार की भावना रहेगी. न्यायिक मामलों को अनदेखा करें. महत्वपूर्ण कार्यों में जल्दबाजी से बचें.

9. धनु-  सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी. करियर में काफी व्यस्तताएं बनी रहेंगी. किसी लम्बी यात्रा की संभावना है, इससे लाभ होगा. नए पद प्रतिष्ठा का लाभ हो सकता है. सप्ताह के अंत में स्वास्थ्य का ध्यान रखें, चोट से बचें.

Advertisement

10. मकर- इस सप्ताह की शुरुआत में मानसिक तनाव हो सकता है. धन का लाभ और कोई पुरस्कार, सम्मान भी प्राप्त हो सकता है. इस सप्ताह मान यश बढ़ता हुआ दिख रहा है. करियर में इस समय सोच समझ कर बदलाव कर सकते हैं. 

11. कुंभ- सप्ताह की शुरुआत में व्यर्थ की चिंताएं हो सकती हैं. काम के दबाव से परेशानी होती दिख रही है. सप्ताह के मध्य से स्थितियों में सुधार होगा, मन ठीक होगा. करियर और धन की स्थिति ठीक बनी रहेगी.

12. मीन- करियर कारोबार में सफलता मिलने की संभावना बन रही है. अनजान लोगों पर भरोसा न करें. निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. धन खर्च ज्यादा हो सकता है. नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement