Weekly Rashifal: इन 4 राशियों के लिए शुभ रहेगा ये नया सप्ताह, बिजनेस में पाएंगे तरक्की

Weekly Rashifal: अप्रैल खत्म होने में सिर्फ 2 दिन रह गए हैं और मई का पहला सप्ताह शुरू होने जा रहा है.. ये सप्ताह 29 अप्रैल से 5 मई तक रहने वाला है. इस सप्ताह में कई राशियों को आर्थिक लाभ होगा और कुछ राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए आने वाला ये नया सप्ताह कैसा रहने वाला है. 

Advertisement
साप्ताहिक राशिफल साप्ताहिक राशिफल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

Weekly Rashifal: अप्रैल खत्म होने में सिर्फ 2 दिन रह गए हैं और मई का पहला सप्ताह शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 29 अप्रैल से 5 मई तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास रहेगा क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत वरुथिनी एकादशी और कालाष्टमी जैसे त्योहारों से होने वाली है. इस सप्ताह मेष, मिथुन, सिंह, तुला में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.

Advertisement

1. मेष- इस सप्ताह आपको धन लाभ होने की संभावना बन रही है. बिजनेस पार्टर के साथ संबंधों में सुधार होगा. लव पार्टनर के साथ संबंधों में थोड़ी कमी आ सकती है. इस सप्ताह निवेश करने से बचें. इस हफ्ते सभी रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे.

2. वृष- इस सप्ताह खर्चों को नियंत्रण में रखने के लिए बजट बनाकर चलें. नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर्स का सहयोग मिलेगा. दामपत्य जीवन में नोक झोंक रहेगी.

3. मिथुन- मिथुन राशि वालों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है. इस सप्ताह सोच समझकर कर निवेश करें. समाज में मान सम्मान में वृद्धि होगी. जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें नौकरी मिल सकती है. 

4. कर्क- कर्क राशि वालों के लिए ये सप्ताह मिल जुला परिणाम लेकर आएगा. इस हफ्ते पेट की समस्या से जूझना पड़ सकता है. व्यवसाय में मिश्रित परिणाम मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए नए मार्ग खुलेंगे.

Advertisement

5. सिंह- सिंह राशि वालों के सप्ताह अच्छा रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में ऊंचा पद प्राप्त हो सकता है. पैतृक संपत्ति से जुड़े वाद विाद समाप्त हो सकते हैं. परिवार का माहौल सकारात्मक रहेगा. लव पार्टनर के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. आय में वृद्धि होगी.

6. कन्या- कन्या राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ मामलों में लाभ होगा. इस सप्ताह कन्या राशि के लोगों में आत्मविश्वास देखने को मिलेगा. कार्यक्षेत्र में मान सम्मान में वृद्धि होगी. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे.

7. तुला- तुला राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह अच्छा परिणाम लेकर आएगा. तुला राशि वालों को इस सप्ताह लेनदेन में मुनाफा होगा. कार्यक्षेत्र में पद में वृद्धि होगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.

8. वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों को आर्थिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. आय में वृद्धि होगी. परिवार के साथ मिलकर किसी बड़ी चुनौति का सामना करना पड़ सकता है. रुका हुआ धन वापिस आ सकता है.

9. धनु- सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी. कार्यक्षेत्र में आ रही सभी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी. निवेश के लिए ये सप्ताह बढ़िया रहने वाला है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. लंबी दूरी की यात्रा की संभावना बन रही है.

10. मकर- यह सप्ताह सेहत के नजरिए से अच्छा रहने वाला है. पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होगी. बिजनेस में मिश्रित परिणाम प्राप्त होगा. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा.

Advertisement

11. कुंभ- कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से संबंध बिगड़ सकते हैं. घर के बाहर छोटे मदभेदों को नजरअंदाज न करें. चोट चपेट से सावधान रहें. करियर में विद्यार्थियों को अच्छा परिणाम प्राप्त होगा. 

12. मीन- करियर कारोबार में सफलता मिलने की संभावना बन रही है. अनजान लोगों पर भरोसा न करें. निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. धन खर्च ज्यादा हो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement