Weekly Rashifal: फरवरी का आखिरी सप्ताह आज से शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 26 फरवरी से 3 मार्च तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास रहेगा क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत में फाल्गुन मास, संकष्टी चतुर्थी और साथ ही यशोदा जयंती से होने वाला है. इस सप्ताह मेष, कर्क, वृश्चिक, धनु और मीन में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
1. मेष- मेष राशि वालों के लिए धन और करियर के मामला बहुत अच्छा है. करियर में सफलता मिल सकती है. सेहत का ख्याल रखें. परिवार में किसी तरह का तनाव न हो. ये सप्ताह मेष वालों के लिए बेहतर बना रहेगा.
2. वृष- वृषभ वालों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है. करियर के मामले में ये सप्ताह बढ़िया रहेगा. रुके हुए सभी काम आप निपटा सकते हैं. धन की विजूलखर्ची पर नियंत्रण करें. अपने खानपान पर ध्यान दें.
3. मिथुन- मिथुन वालों के लिए ये सप्ताह व्यस्तताओं से भरा रहेगा. करियर और घर के मामलों में काम का बोझ बहुत ज्यादा होगा. धन मिलेगा लेकिन मेहनत के बाद. इस सप्ताह परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं. वाहन चलाने में दिखाएं सावधानी.
4. कर्क- इस सप्ताह की शुरुआत में कर्क वालों को थोड़ा तनाव रहेगा. सप्ताह के मध्य में काम की रुकावटें दूर हो जाएंगी. करियर के मामले में सफलता मिलेगी. पारिवारिक जीवन आपका बेहतर होगा. आकस्मिक रूप से धन का लाभ होगा. धैर्य से सभी कार्य करें. सेहत का ख्याल रखें.
5. सिंह- इस सप्ताह के परिणाम मिलेजुले रहेंगे. धन और करियर का मामला अच्छा रहेगा. लेकिन, महत्वपूर्ण कार्य होने में समय लगेगा. थोड़ा सा सेहत और क्रोध पर अपने ध्यान दें. अगर यात्रा पर जा रहे हैं तो सावधानी रखें.
6. कन्या- इस सप्ताह कन्या वालों को मेहनत बहुत करनी पड़ सकती है लेकिन लाभ भी होगा. हो सकता है कि इस सप्ताह करियर बड़ा उछाल आने वाला हो. धन की प्राप्ति मध्यम होगी लेकिन जरूरतें सभी पूरी होंगी. इस सप्ताह वाहन चलाने में सावधानी रखें. माता पिता की सेहत का ख्याल रखें.
7. तुला- सप्ताह की शुरुआत में सेहत को लेकर चिंताए बढ़ सकती हैं. जितनी मेहनत करेंगे उतना धन लाभ होगा. सभी कार्यों में सुधार होगा. काम मत टालिए. संतान की तरफ थोड़ा ध्यान दीजिए. प्रेम संबंधों के मामले में धैर्य रखें.
8. वृश्चिक- इस सप्ताह वृश्चिक राशि वाले सेहत पर ध्यान दें. धन का मामला ठीक रहेगा. काम के मामले में भी सभी ही चीजें ठीक रहेंगी. रुका हुआ धन भी आपको प्राप्त हो सकता है.
9. धनु- सप्ताह की शुरुआत में पारिवारिक और रिश्तों की समस्या हल होगी. स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें. धन की स्थिति अच्छी रहेगी, रुका हुआ धन प्राप्त होगा. सप्ताह के अंत में करियर में नए अवसर मिल सकते हैं.
10. मकर- मानसिक समस्याएं हल होंगी. नौकरी में कुछ बदलाव होगा. काफी व्यवस्था रहेगी. परिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. आकास्मिक धन लाभ के योग हैं.
11. कुंभ- सेहत में सुधार होगा. संपत्ति की समस्या हल होगी. आर्थिक लाभ होगा. धन का दान करें. यात्रा में सावधानी रखें. करियर में सफलता मिलेगी.
12. मीन- धन लाभ के योग हैं. नौकरी में परिवर्तन होगा. मानसिक स्थिति में सुधार होगा. दिन भर दौड़ भाग रहेगी. नौकरी में कुछ बदलाव होगा. काफी व्यवस्था रहेगी.
aajtak.in