Weekly Rashifal: फरवरी का नया सप्ताह इन राशियों के लिए होगा लाभदायक, बन रहा है धन योग

Weekly Rashifal: फरवरी का नया सप्ताह आज से शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 12 फरवरी से 18 फरवरी तक रहने वाला है. इस सप्ताह में कई राशियों को आर्थिक लाभ होगा और कुछ राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए आने वाला ये नया सप्ताह कैसा रहने वाला है. 

Advertisement
साप्ताहिक राशिफल साप्ताहिक राशिफल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

Weekly Rashifal: फरवरी का नया सप्ताह आज से शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 12 फरवरी से 18 फरवरी तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास रहेगा क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत में बसंत पंचमी, कुंभ संक्रांति आएगी और साथ ही सूर्य का गोचर होने जा रहा है. इस सप्ताह वृष, मिथुन, वृश्चिक और मीन में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है. 

Advertisement

1. मेष- मेष वालों की सप्ताह की शुरुआत अच्छी नहीं होगी. तनाव, स्वास्थ्य और पैसों का खर्च शुरुआत में परेशान कर सकता है. इस सप्ताह में बहुत सारी सावधानियां रखनी है. ऑफिस के मामलों में लापरवाही ना करें. परिवार में बेवजह के विवादों से बचिए. 

2. वृष- आर्थिक रूप से ये सप्ताह अच्छा है. इस सप्ताह पैसों का फायदा और रुका हुआ धन मिलने की संभावना है. मानसिक तनाव भी बहुत हद तक कम रहेगा. सेहत का ख्याल रखना होगा. सर्दी जुकाम बुखार की चपेट में आ सकते हैं. यात्रा की संभावना बन रही है.  

3. मिथुन- इस सप्ताह सेहत और मन की समस्या आपकी हल होगी. धन लाभ और करियर में सफलता मिलने के योग हैं. रुके हुए काम इस सप्ताह में पूरे होंगे. प्रॉपर्टी खरीदने के बार में विचार कर सकते हैं. वाहन चलाने में सावधानी रखिएगा. 

Advertisement

4. कर्क- मानसिक चिंताएं सप्ताह की शुरुआत में समाप्त होंगी. आगे बढ़ने के अवसर आपको प्राप्त होंगे. धन की स्थिति सप्ताह में बेहतर होगी. करियर के मामले में कुछ परिवर्तन होगा. मानसिक चिंताएं और अशांति समाप्त होगी. सप्ताह के अंत में धार्मिक कार्य में व्यस्त हो सकते हैं. 

5. सिंह- सप्ताह बहुत अच्छा नहीं दिख रहा है. सेहत के मामले में दिक्कतें दिख रही हैं. तनाव और चिंताएं परेशान कर सकती हैं. यात्राओं में सावधानी बनाए रखें. पैसों के खर्चों पर नियंत्रण रखें. महत्वपूर्ण काम सप्ताह के अंत कर निपटा लें. इस सप्ताह लिखा पढ़ी करने में सावधानी रखें. 

6. कन्या- इस सप्ताह स्वास्थ्य बेहतर होगा. मानसिक चिंताएं कम होंगी. परिवार में शुभ मंगल कार्य होने की संभावना है. इस सप्ताह में धन के खर्चों पर नियंत्रण रखिएगा. पढ़ाई के मामले में लापरवाही ना करें. बुजुर्गों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. 

7. तुला- मेहनत करने पर ही इस सप्ताह सफलता मिल सकती है. परिश्रम करेंगे तो रास्ते बनने शुरू हो जाएंगे. रुका हुआ धन भी आपको प्राप्त होगा. पारिवारिक समस्याएं भी आपकी हल होंगी. बड़ा निर्णय इस सप्ताह में ना लें. 

8. वृश्चिक- ये सप्ताह करियर और धन के मामले में बहुत अच्छा रहेगा. अच्छी सफलता मिलेगी. धन की प्राप्ति भी आसानी से होगी. अविवाहित है तो इस समय के बारे में विचार करिए. किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं. कोई बड़ा महत्वपूर्ण काम भी बन सकता है. 

Advertisement

9. धनु-  सप्ताह की शुरुआत में स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. इस सप्ताह में चोट चपेट और दुर्घटना की संभावनाएं बन रही हैं. पारिवारिक अशांति हो सकती है. ऑफिस में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. इस समय शांति से काम करें. माताजी की सेहत का ख्याल रखें. 

10. मकर- शुरुआत में कोई महत्वपूर्ण काम बन जाएगा. करियर में सफलता मिलेगी, शत्रु और विरोधी शांत होंगे. पारिवारिक और मानसिक समस्यायें समाप्त होती जाएंगी. इस सप्ताह महत्वपूर्ण अवसरों को पहचानकर काम करें.

11. कुंभ- सप्ताह की शुरुआत में व्यर्थ की चिंताएं हो सकती हैं. काम के दबाव से परेशानी होती दिख रही है. सप्ताह के मध्य से स्थितियों में सुधार होगा, मन ठीक होगा. करियर और धन की स्थिति ठीक बनी रहेगी. किसी नए काम की शुरुआत की तरफ जा सकते हैं

12. मीन- सप्ताह की शुरुआत से काफी दौड़ भाग रहेगी. करियर और रोजगार को लेकर बहुत प्रयास करेंगे. सप्ताह के मध्य में स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखना होगा. शिक्षा प्रतियोगिता के मामले में किसी तरह की लापरवाही न करें. सप्ताह के अंत में कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement