Weekly Rashifal: जून का दूसरा सप्ताह आज से शुरू, कुंभ समेत इन 4 राशियों को होगी पैसों की समस्याएं

Weekly Rashifal: जून का दूसरा सप्ताह शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 10 जून से 16 जून तक रहने वाला है. इस सप्ताह में कई राशियों को आर्थिक लाभ होगा और कुछ राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए आने वाला ये नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.

Advertisement
साप्ताहिक राशिफल साप्ताहिक राशिफल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

Weekly Rashifal: जून का दूसरा सप्ताह आज से शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 10 जून से 16 जून तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास रहेगा क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत विनायक चतुर्थी, मासिक दुर्गाष्टमी, मिथुन संक्रांति और गंगा दशहरा से होने वाली है. इस सप्ताह मेष, मिथुन, सिंह और धनु में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.

Advertisement

1. मेष- मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह आर्थिक समृद्धि प्राप्त होगी. इस सप्ताह निवेश का सकारात्मक रिटर्न मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. 

2. वृष- ये सप्ताह वृष वालों का उतार चढ़ाव भरा रहेगा. लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. यह सप्ताह आपके लिए कुछ कठिनाई भरा रह सकता है. कार्यक्षेत्र में विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है. 

3. मिथुन- मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी कार्य में सफलता मिल सकती है. सेहत का विशेष ख्याल रखें. घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा. 

4. कर्क- इस सप्ताह व्यापार में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. नौकरीपेशा लोगों को भी कार्यक्षेत्र में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. आय के मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी. अपनी सेहत का भी विशेष ख्याल रखें. 

Advertisement

5. सिंह- इस सप्ताह सिंह वालों को विशेष सफलता मिल सकती है. आर्थिक लाभ की संभावना हो रही है. लाभ की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा. विवादों से दूर रहें. 

6. कन्या- इस सप्ताह आप अपने कार्यक्षेत्र पर अधिक ध्यान देंगे. आमदनी में भी बढ़ोतरी की संभावना बन रही है. सेहत का ख्याल रखें. 

7. तुला- इस सप्ताह धन की प्राप्ति हो सकती है. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. धन के लेन-देन में विशेष सावधानी बरतें. नौकरीपेशा लोगों के जीवन में बड़े बदलाव के योग बनेंगे.  

8. वृश्चिक- इस सप्ताह भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. नए कार्यों के लिए ये सप्ताह शुभ है. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. 

9. धनु- धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत ही शुभकारी है. इस सप्ताह खर्च बढ़ने की संभावना है. हालांकि कमाई के मौके भी मिलेंगे और इससे आय में वृद्धि होगी.

10. मकर- मकर राशि वाले सेहत और संबंध पर विशेष ध्यान दें. धन के लेन-देन में सावधानी बरतें. कार्यक्षेत्र में सीनियर का सहयोग प्राप्त होगा.  

11. कुंभ- इस सप्ताह खर्चों में बढ़ोतरी होगी और इससे धन संबंधी परेशानी हो सकती है. कार्य क्षेत्र में पदोन्नति होने की भी संभावना है.

Advertisement

12. मीन-  मीन राशि वाले कारोबार में सावधानी दिखाएं. सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी. कार्यों में मेहनत करनी पड़ सकती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement