Tulsi Vivah 2025: तुलसी विवाह के दिन भद्रा का साया, जानें 1 या 2 नवंबर कौन सा दिन होगा शुभ

Tulsi Vivah 2025: देवउठनी एकादशी कल 1 नवंबर को मनाई जा रही है, इस दिन देव जागते हैं. तुलसी विवाह भी इसी दिन कराया जाता है. लेकिन इस बार भद्रा लगने के कारण ऐसा नहीं होगा. ऐसे में जानते हैं कि इस बार तुलसी विवाह कब कराया जाएगा.

Advertisement
तुलसी विवाह 2025 शुभ योग (Photo: AI Generated) तुलसी विवाह 2025 शुभ योग (Photo: AI Generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

तुलसी विवाह हर साल देवउठनी एकादशी या प्रबोधिनी एकादशी के दिन मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु चार महीने की शयन के बाद योगनिद्रा से जागते हैं. इसी दिन गोधूली बेला में तुलसी के साथ उनका विवाह कराया जाता है. लेकिन इस वर्ष ऐसा नहीं होगा, क्योंकि इस बार तुलसी विवाह के दिन भद्रा का साया रहने वाला है. पंचांग के अनुसार देवउठनी (प्रबोधनी) एकादशी इस वर्ष 1 नवंबर को मनाई जाएगी. इस दिन एकादशी व्रत और पूजन किया जाएगा. हालांकि, दोपहर के बाद भद्रा काल लगने के कारण उसी संध्या तुलसी विवाह संपन्न करना शुभ नहीं होगा. ऐसे में तुलसी विवाह  भद्रा समाप्त होने के बाद अगले शुभ मुहूर्त में किया जाएगा.

Advertisement

कब कराएं तुलसी विवाह

पंचांग के अनुसार इस वर्ष देवउठनी एकादशी की तिथि 31 अक्टूबर की शाम 4:02 बजे से प्रारंभ होकर 1 नवंबर की रात 2:56 बजे तक रहेगी. इसलिए एकादशी व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा, जबकि व्रत का पारण 2 नवंबर को किया जाएगा. इस दिन भद्रा काल दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 2 बजकर 26 मिनट तक रहेगा. चूंकि भद्रा के दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते, इसलिए तुलसी विवाह 1 नवंबर की रात के बजाय 2 नवंबर को शुभ मुहूर्त में संपन्न किया जाएगा.

शुभ मुहूर्त

ब्राह्म मुहूर्त सुबह 04:50 से 05:42 तक रहेगा. अमृत काल सुबह 09:29 से 11:00 तक रहेगा. अभिजित मुहूर्त सुबह 11:42 से दोपहर 12:26 तक रहने वाला है. विजय मुहूर्त दोपहर 01:55 से 02:39 तक और गोधूली मुहूर्त शाम 05:35 से 06:01 तक रहेगा. 

Advertisement

तुलसी विवाह के फायदे

तुलसी विवाह करवाने से विवाह में आने वाली रुकावटें समाप्त होती हैं. ग्रहों का दुष्प्रभाव कम होता है और शीघ्र, शुभ तथा मनचाहा विवाह होने के योग बनते हैं.  साथ ही, यह विवाहित जोड़ों के जीवन में  प्रेम, आपसी सामंजस्य, विश्वास और समझ बढ़ती है. यह संबंधों में आने वाले मतभेद, तनाव या दूरी को कम करता है और दांपत्य जीवन में सुख, शांति और स्थिरता लाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement