घर में तुलसी का पौधा है तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां, सौभाग्य की जगह आता है दुर्भाग्य

Rules For Tulsi Planting: तुलसी का पौधा घर में होने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है. ध्यान देने की जरूरत ये भी है कि तुलसी का पौधा तो हर कोई आसानी से लगा सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ विशेष नियमों का पालन करना भी अनिवार्य है.

Advertisement
घर में तुलसी का पौधा लगाने से पहले जानिए नियम (Vastu tips for tulsi plant) घर में तुलसी का पौधा लगाने से पहले जानिए नियम (Vastu tips for tulsi plant)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST
  • दक्षिण-पूर्व दिशा में न लगाएं तुलसी का पौधा
  • तुलसी के पौधे को घर के ऊंचे स्थान पर रखें

Rules For Tulsi Planting: तुलसी की रोगों के उपचार में रामबाण होती है, तो वहीं इस पौधे को पवित्र और शुभ माना जाता है. हर हिंदू परिवार में तुलसी का पौधा (Tulsi Ka Pudha) अवश्य मिलेगा. मान्यता है कि सुबह के समय तुलसी के पौधे में जल देने से घर में सुख और समृद्धि का वास होता है. यही नहीं, धार्मिक अनुष्ठान और हर प्रकार के छोटे से बड़े पूजन में तुलसी का प्रयोग किया जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा घर में होने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है. ध्यान देने की जरूरत ये भी है कि तुलसी का पौधा तो हर कोई आसानी से लगा सकता है,  लेकिन इसके लिए कुछ विशेष नियमों का पालन करना भी अनिवार्य है. यदि इन नियमों में चूक होती है तो घर में सौभाग्य की जगह दुर्भाग्य आता है.  

Advertisement

तुलसी का पौधा लगाने के ये हैं 15 नियम (Rules For Tulsi Planting):

1. जगह का इस तरह करें चयन: घर में तुलसी का पौधा लगाने के लिए उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा में साफ-सुथरे स्थान का चयन करें. ये दिशा पानी की है, जिसकी वजह से तुलसी सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को नष्ट करती है और घर में अच्छे और सकारात्मक ऊर्जा (vibes) आती है. 

2. उचित देखभाल करें: तुलसी का पौधा घर में लगाने के बाद इनकी उचित देखभाल करना बेहद आवश्यक है. यदि घर में तुलसी का पौधा सूख जाए या फिर किसी प्रकार से ​क्षतिग्रस्त हो जाए, तो परिवार के सदस्यों के लिए ये दुर्भाग्य लाता है. 

3. इस दिशा में न लगाएं: कभी भी घर की  दक्षिण-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा न लगाएं. इस दिशा को अग्नि की दिशा माना जाता है. इसलिए तुलसी का पौधा इस दिशा में लगाने से बचें. तुलसी के पौधे से सकारात्मक ऊर्जा ही नहीं मिलती है, बल्कि घर की सजावन के लिए भी ये बेहद शानदार होता है. 

Advertisement

4. जमीन में लगाने से बचें: इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि कभी भी तुलसी का पौधा जमीन में न लगाएं. शुभ फल के लिए हमेशा तुलसी के पौधे को गमले में लगाना चाहिए. 

5. तुलसी के पौधे के फायदे: तुलसी के पौधे के कई फायदे हैं और इसलिए यह आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा में बहुत ही महत्वपूर्ण है. यह कैंसर, हृदय रोग, स्वस्थ त्वचा, धूम्रपान छोड़ने जैसी विभिन्न बीमारियों को दूर करने में मदद करता है. इतना ही नहीं तुलसी से श्वसन संबंधी विभिन्न समस्याओं भी ठीक होती हैं. 

6. शांतिपूर्ण और सुखी वैवाहिक जीवन: घर में सुख और समृद्धि के लिए प्रतिदिन तुलसी का पूजन किया जाता है. तुलसी के पौधे में जल दिया जाता है. मान्यता है ​कि जिन घरों में तुलसी की सेवा होती हैं, वहां कभी भी दरिद्रता नहीं आती है. 

7. तुलसी के पौधे के पास न रखें ये चीजें: तुलसी के पौधे को साफ जगह पर रखना चाहिए. पौधे के आसपास का क्षेत्र खुला होना चाहिए और किसी भी प्रकार का आवरण या गंदी चीजें जैसे अव्यवस्था, पोछा, झाडू आदि नहीं होना चाहिए.

8.विषम संख्या में लगाएं तुलसी:  वास्तु के अनुसार अच्छे प्रभाव के लिए हमेशा तुलसी के पौधों को विषम संख्या में रखें. जैसे एक, तीन या तुलसी के पांच पौधे लगाएं. यदि आप बागवानी करना पसंद करते हैं, तो तुलसी के पौधे को कैक्टस जैसे पौधों की किसी भी प्रकार की खुरदरी या कांटेदार प्रजाति के पास न रखें.

Advertisement

9. ऊंचे स्थान पर रखें: घर में तुलसी के पौधे को हमेशा ऐसे चबूतरे पर रखें, जो आपके घर के मूल आधार से काफी ऊंचा हो, क्योंकि यह वास्तु के नियमों के अनुसार अच्छा होता है. साथ ही तुलसी के पौधे के लिए घर के उत्तर-पूर्व क्षेत्र में कम से कम ऊंची खिड़की या बालकनी की जगह तलाशें.

10. निर्दिष्ट दिशा में रखें: घर में वास्तु के नियमों का पालन करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है कि तुलसी को निर्दिष्ट दिशा में लगाएं. यह आपके घर में कुछ शांतिपूर्ण तरंगे लाने में मदद करेगा और आप इस शुभ पौधे से विभिन्न स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं.

11. बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी: तुलसी के पौधे की पत्तियां विभिन्न जीवाणु, संक्रमणों से लड़ने में मदद करती हैं. बुखार आने पर इसकी पत्तियां चाय में डालकर पीने से स्वास्थ्य लाभ मिलता है. घर पर तुलसी के पौधे के लिए वास्तु के सुझावों के अनुसार यह किसी भी हांनिकारक ऊर्जा या बुरी बीमारियों से लड़ सकता है.

12. पर्याप्त हो स्थान: वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा लगाने के लिए सबसे अच्छी जगह वह होती है, जहां उसे अपने विकास और लंबे जीवन के लिए पर्याप्त धूप और अन्य प्राकृतिक तत्व मिल सकें. तुलसी के पौधे की सुंदरता कई घर खरीदारों को आकर्षित कर सकती है.

Advertisement

13. तोड़ते समय रखें ये सावधानी: तुलसी के पत्तों को तोड़ते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. कभी भी तुलसी के पत्तों को नाखून की मदद से नहीं तोड़ना चाहिए. तुलसी के पत्ते हल्के हाथ से तोड़ने चाहिए. 

14. बिना स्नान के न छुएं: बिना स्नान किए या बिना वजह तुलसी के पत्तों को तोड़ने से बचें. इसके साथ ही सूर्यास्त के बाद भी तुलसी के पत्तो को तोड़ने से परहेज करना चाहिए. 

15. रविवार के दिन न तोड़ें पत्ते: रविवार के दिन भी तुलसी पत्र को तोड़ने से परहेज करना चाहिए. साथ ही रविवार के दिन तुलसी के पौधे में जल अर्पित नहीं करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने पर पूजा का फल पूरा नहीं मिलता. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement